bhopal to gaya special train time table: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेन मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी। जिसमें हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
Indian Railways: पितृपक्ष में हर साल बिहार के गया जाने वाले मध्यप्रदेश के लोगों के लिए यह राहतभरी खबर है। इस बार भी रेलवे ने स्पेशल ट्रेन (bhopal to gaya special train) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के कई स्टेशनों से गुजरेगी। जिसमें हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
पितृपक्ष में गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01668 को तीन ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01667 16 सितंबर (सोमवार), 21 सितंबर (शनिवार), 26 सितंबर (गुरुवार) और एक अक्बटूर (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर (गुरुवार), 24 सितंबर (मंगलवार) एवं 29 सितंबर (रविवार) को गया स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे बीना, 9.18 बजे गंजबासौदा, 9.58 बजे विदिशा और 11.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
यात्रियों के लिए यह भी राहतभरी खबर है कि भोपाल एक्सप्रेस रद्द नहीं की जाएगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस बहाल कर दी गई है। पहले यह सेवा पांच सितंबर से 17 सितंबर के बीच में निलंबित कर दी गई थी।यह गाड़ी अपने निर्धारित समय और मार्ग पर नियमित रूप से चलेगी। गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 23 ट्रेनों के मार्ग बदले हैं।