भोपाल

Indian Railways News: घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, ये है सबसे आसान तरीका

Indian Railways News: रेलवे एंड्रॉयड एप्लीकेशन यूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से अब यात्री घर बैठे भी जनरल रेल यात्रा का टिकट प्राप्त कर सकते हैं....

2 min read
Apr 30, 2024

Indian Railways News: ट्रेन से यदि आपको कम दूरी की यात्रा करनी हो, तो टिकट के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। रेलवे एंड्रॉयड एप्लीकेशन यूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से अब यात्री घर बैठे भी जनरल रेल यात्रा का टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले रेलवे ने जिओ फेंसिंग सिस्टम लागू किया हुआ था जिसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद होना जरूरी था। इसके बावजूद तब केवल 50 किलोमीटर के दायरे का ही टिकट ऑनलाइन बनवाया जा सकता था। रेलवे ने अब यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया है। अब घर बैठे किसी भी स्टेशन का जनरल टिकट निकाल सकेंगे। रेलवे का दावा है कि यह सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए लागू की गई है।

Indian Railways News: ऐसे बुक करें टिकट

  • आपको अपने मोबाइल में UTS ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। UTS ऐप में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डीटेल्स भरकर अकाउंट बनाए।
  • अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP डालकर लॉगिन करें।
  • ऐप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अब पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें।
  • स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकट पर टैप करें।
  • वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।
  • पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

Indian Railways News: कैसे बुक करें ट्रैवल टिकट ?

  • -UTS ऐप में जर्नी टिकट ऑप्शन को चूज करें।
  • -पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • -डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें।
  • -अब गेट फेयर (किराया जानें) ऑप्शन पर टैब करना है।
  • -अपनी डीटेल कंफर्म करें और वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें।
  • -पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी।

Indian Railways News: हो सकती है सजा

यदि कोई इसका दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसमें 500 रुपए जुर्माना से लेकर 2 वर्ष की कारावास की सजा का प्रावधान है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल में प्रतिदिन अभी इस एप से 2 हजार तक जनरल टिकट बनाए जा रहे हैं। रेलवे लगातार इस ऐप को रेलवे यात्रियों के मोबाइल पर डाउनलोड कराने प्रयास कर रहा है।

Updated on:
30 Apr 2024 09:50 am
Published on:
30 Apr 2024 09:10 am
Also Read
View All

अगली खबर