भोपाल

Indian Railways: 72 घंटे बंद रहेगी ‘रेलवे पार्सल बुकिंग’ सुविधा, आज शाम तक कर पाएंगे बुकिंग

Railway parcel booking:12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2024
Indian Railways Parcel booking

Railway parcel booking: आने वाले दिनों में अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) से कुछ पार्सल भेजने की सोच रहे है तो नहीं कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सहित मंडल के समस्त स्टेशनों से तीन दिन पार्सल बुकिंग सेवा को बंद किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि नागरिक 12 अगस्त की शाम तक बुकिंग करवा सकेंगे।



इसलिए बंद की गई पार्सल बुकिंग

रेलवे हर साल सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह से पार्सल बंद करता है। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली स्टेशन शामिल है।

भोपाल रेल मंडल के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली में सभी प्रकार के पार्सल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

यात्री कोच में ले जाने की अनुमति

पार्सल गोदाम एवं प्लेटफार्म पार्सल पैकेज पैकिंग से मुक्त रहेंगे। विशेष व्यवस्था के मद्देनजर, इन सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड वीपी सहित) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। व्यक्तिगत सामान को केवल यात्री कोच में ले जाने की अनुमति है।

रेलवे से रोजाना दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों पर रोजाना करीब 7 टन से अधिक माल जाता है, इसमें करीब 100 से अधिक बुकिंग होती हैं, इसमें कई तरह की वस्तुओं के अलावा कई तरह का कच्चा माल आदि भी शामिल होता है।

Published on:
12 Aug 2024 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर