भोपाल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा उत्साह, सीएम मोहन यादव समेत मंत्रियों, अधिकारियों ने भी किया योगाभ्यास

International Yoga Day 2025 in MP: मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और खजुराहो जैसे शहरों में बड़े स्तर पर योग सत्र आयोजित किए गए। भोपाल में सीएम मोहन यादव ने अटल पथ पर योग किया, जबकि खजुराहो में बारिश के बीच भी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

3 min read
Jun 21, 2025
International Yoga Day 2025 (फोटो सोर्स: पत्रिका)

International Yoga Day 2025: मध्यप्रदेश में आज 21 जून शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' के साथ, प्रदेश भर में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में भोपाल से लेकर खजुराहो तक सामूहिक योग सत्रों ने लोगों को एकजुट कर लिया है।

दिल्ली में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदियों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ योग में हिस्सा लिया। इस साल का योग दिवस प्रकृति और स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य पर केंद्रित है, जिसमें योग संगम के तहत 1,00,000 स्थानों पर योगाभ्यास किया गया।

योगाभ्यास का सीधा प्रसारण

मध्यप्रदेश में हर जिले और शहर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित योग कार्यक्रम का भी सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

राजधानी भोपाल में भव्य हुआ योगाभ्यास

भोपाल. आज सुबह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक भव्य योग कार्यक्रम इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' के लिए योग पर आधारित है। जनजातीय कलाकार पद्मश्री भजजु सिंह श्याम, रंगनिर्देशक बालेन्द्र सिंह, प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान, मानव संग्रहालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, केंद्र शासन के भोपाल स्थित कार्यालयों के अधिकारीगण, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, लिटल बैले ट्रूप, तथा शहर के अनेक विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ , रंगकर्मी, गणमान्य नागरिक विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सामूहिक योग किया

सीएम मोहन यादव ने अटल पथ पर किया योग

प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में अटल पथ पर योगाभ्यास किया।

रतलाम में विधायक सभागृह में हुआ योग

रतलाम. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के बरबड स्थित विधायक सभागृह में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी योग शिविर में प्रबुद्ध जनों के साथ मौजूद रहे । शुरुआत में प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम के प्रसारण किया गया। इसके बाद योग शिविर की शुरुआत होगी।

बीएफएस बल के जवानों के साथ स्कूली बच्चों समेत 2 हजार लोग हुए शामिल

डबरा. सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। बीएसएफ बल के जवानों के साथ - साथ बल के कार्मिकों के परिवार जन स्कूली बच्चों सहित लगभग 2 हजार लोग शामिल हुए। योगा प्रशिक्षक मोनिका जैन ने योगाभ्यास कराया।

श्रीमन्त तुकोजीराव पवार स्टेडियम में योगाभ्यास

देवास। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीमन्त तुकोजीराव पवार स्टेडियम में योग का कार्यक्रम । उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हुए शामिल । अधिकारी , जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चे आमजन बड़ी संख्या में योग करने पहुचे।

जबलपुर में कई जगह हुए योगाभ्यास कार्यक्रम, श्वेता ने खींचा सबका ध्यान

International Yoga Day 2025 in MP(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

जबलपुर. मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर में कई जगह योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के साथ शहर के सैकड़ो लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान शहर की श्वेता दुबे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। श्वेता ने यहां एक्वा योग यानी पानी में योग किया। योग प्रशिक्षक श्वेता ने बताया कि वे 10 साल की उम्र से योगाभ्यास कर रही हैं। एक्वा योग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि धरती पर योग और पानी में योग के बीच काफी अंतर है। एक्वा योग न केवल एक शारीरिक व्यायाम है बल्कि, यह मन, मस्तिष्क और आपके शरीर के बीच में बेहद गहरा तालमेल स्थापित करता है। जो यह सिखाता है की कैसे पानी पर स्थिर होकर आपकी सारी इंद्रियों को कंट्रोल कर ध्यान लगाया जाए।

नर्मदा के महेश्वर घाट पर जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने किया योग

खरगोन. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मां नर्मदा के किनारे अहिल्या घाट महेश्वर पर स्कूली बच्चों के साथ जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनसमुदाय ने योग किया।

जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर ने कराया योगाभ्यास

कटनी. जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, एएसपी डॉ. संतोष डेहेरिया, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, प्रमोद चतुर्वेदी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पर्यावरणविद् निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।



Updated on:
21 Jun 2025 09:31 am
Published on:
21 Jun 2025 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर