19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजा रघुवंशी की हत्या के लिए राज को मिली थी पिस्टल और 5 लाख रुपए, चौंकाने वाला खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की जांच में फिर सामने आया चौंकाने वाला सच

Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि पहले आरोपियों ने राजा की गोली मारकर हत्या करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए सोनम के प्रेमी आरोपी राज कुशवाह को पांच लाख रुपए और एक पिस्टल दिए जाने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

उधर, मामले की जांच में जुटी शिलांग पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सोनम के इंदौर स्थित घर से लेकर हत्याकांड के बाद गाजीपुर लौटने तक की लोकल लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी। इंदौर और मेघालय के अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जुटाकर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को पुलिस होटल से बाहर निकलकर जांच में सक्रिय नहीं हुई।

वीडियो से मिले अहम सुराग

जानकारी मिली है कि मेघालय पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर ब्लॉगर देव सिंह द्वारा पोस्ट दो वीडियो की जानकारी मांगी है। घटना के बाद पहला वीडियो 16 मई को पोस्ट किया था, जिसमें सोनम सफेद टी-शर्ट पहने राजा के आगे-आगे पहाड़ी चढ़ती दिख रही है। यही टी-शर्ट बाद में घटनास्थल के पास मिली थी। सोनम के हाथ में एक पॉलीथिन बैग भी था, जिसमें रेन कोट होने की आशंका है। अगले दिन ब्लॉगर ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान तीनों रघुवंशी दंपती के पीछे-पीछे जाते नजर आए।

शिलांग में हत्या से पहले का घटनाक्रम सामने आया

5.30 बजे सुबह : 23 मई को सोनम और राजा होटल से चेकआउट कर चेरापूंजी की ओर ट्रैकिंग पर निकले। उसी समय सोनम के तीन साथी भी पास के होमस्टे से निकले।

10 बजे : करीब सभी ट्रैकिंग रूट पर 2000 सीढ़ियां पार कर चुके थे, तभी तीनों शूटरों से इनकी मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान सोनम धीरे-धीरे पीछे हट गई।

12.30 बजे : सोनम ने राजा की मां को फोन कर कहा कि वह थक गई है। यह राजा और उनकी मां की आखिरी बातचीत थी।

1.30 बजे : सभी वाई साओडोंग वॉटरफॉल के पास पार्किंग क्षेत्र में पहुंचे, जहां तीनों आरोपियों ने राजा की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया।

...और केस ने ले लिया यू-टर्न

शुरुआत में रघुवंशी दंपती को लापता बताया गया था। 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद केस मर्डर इन्वेस्टिगेशन में बदल गया। 7 जून की रात सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और उसे हिरासत में ले लिया गया। जांच में सामने आया कि सोनम और राजा के पास चार मोबाइल थे, जिनमें से तीन सोनम के थे। हत्या के बाद उसने राजा का फोन तोड़कर फेंक दिया। सोनम के बाकी तीनों मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़ें: सोनम की राजदार अलका…राजा के भाई विपिन ने किया बड़ा दावा

ये भी पढ़ें: मानसून की पहली बारिश का कहर, उफनती नदी के पुल से फिसले दो नाबालिग, एक की मौत