Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम की राजदार अलका…राजा के भाई विपिन ने किया बड़ा दावा

Raja Raghuvanshi Murder Case: तक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि अलका नाम की ये लड़की सोनम की सच्ची और करीबी सहेली है। ऐसे में अलका को सोनम और राज कुशवाह के बारे में पता होगा। वहीं विपिन को यह भी शक है कि हो सकता है अलका ने ही राजा की हत्या के लिए उकसाया हो?

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi murder case

Raja Raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में एक महिला की एंट्री ने नया मोड़़ ला दिया है। इस महिला का नाम अलका बताया जा रहा है। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि अलका नाम की ये लड़की सोनम की सच्ची और करीबी सहेली है। ऐसे में अलका को सोनम और राज कुशवाह के बारे में पता होगा। वहीं विपिन ने आरोप लगाया है कि बेहद करीबी दोस्त होने के नाते हो सकता है अलका ने ही सोनम को उकसाया हो। विपिन रघुवंशी अब इस मामले में सोनम समेत अलका का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं।

विपिन का दावा सोनम की बहुत करीबी दोस्त है अलका

हाल ही में मेघालय पुलिस जांच में अलका नामक महिला का जिक्र सामने आया है, जिसे सोनम की करीबी दोस्त बताया जा रहा है। राजा के भाई विपिन ने दावा किया कि अलका और सोनम की दोस्ती बहुत गहरी थी और हो सकता है कि अलका को इस हत्याकांड की साजिश के बारे में पहले से जानकारी हो।

विपिन ने पुलिस से मांग की है कि अलका का नार्को टेस्ट किया जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कितना जानती है और क्या उसका इस अपराध में कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष रोल था।

विपिन ने बताया नार्को टेस्ट क्यों?

विपिन का कहना है कि अलका और सोनम की नजदीकियां संदिग्ध हैं। उन्होंने कहा, 'अलका सोनम की सच्ची सहेली थी। अगर वह इतनी करीबी थी, तो क्या उसे सोनम और राज कुशवाहा के रिश्ते की जानकारी नहीं थी? हो सकता है कि वह इस साजिश का हिस्सा थी? विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि अलका ने सोनम को इस अपराध के लिए उकसाया हो सकता है। उनका मानना है कि नार्को टेस्ट से सच सामने आ सकता है।

विपिन को सोनम के भाई गोविंद पर भी संदेह


इसके अलावा, मेघालय पुलिस ने इंदौर में सोनम के परिवार से पूछताछ की। सोनम के पिता देवी सिंह, भाई गोविंद रघुवंशी और मां से सवाल-जवाब किए गए। गोविंद ने राजा के परिवार के साथ 'पिंड दान' की रस्म में हिस्सा लिया, लेकिन विपिन ने गोविंद पर भी संदेह जताया है और उसका भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की।

ये है मामला

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। इसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए। 23 मई को राजा और सोनम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। 2 जून को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) के पास वेइसॉडॉन्ग वॉटरफॉल के निकट एक गहरी खाई में राजा का क्षत-विक्षत शव मिला। जांच में पता चला कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों—विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। सभी पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस के अनुसार, सोनम ने हत्या के बाद इंदौर में एक किराए के फ्लैट में शरण ली थी, जिसे विशाल चौहान ने 30 मई को 17,000 रुपये प्रतिमाह पर किराए पर लिया था। सोनम ने अपने दोनों मोबाइल फोन और सिम कार्ड तोड़ दिए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। 7 जून को वह फ्लैट छोड़कर चली गई और बाद में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई, जहां उसने आत्मसमर्पण किया और राजा रघुवंशी की हत्या का गुत्थी सुलझ गई। लेकिन सवाल अब भी कई बाकी है, जिनके जवाब ढूंढ़ने मेघालय पुलिस की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: सोनम के साथ कोई बड़ा हाथ, राजा के भाई का दावा, दोबारा कहा हो नार्को टेस्ट तो…

ये भी पढ़ें: इंदौर से गाजीपुर तक बुर्के में रही सोनम, 90 दिन में चार्जशीट पेश करेगी मेघालय पुलिस