13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम के साथ कोई बड़ा हाथ, राजा के भाई का दावा, दोबारा कहा हो नार्को टेस्ट तो…

Raja RAghuvanshi Case: मेघालय पुलिस की रिमांड पर सोनम और राज, मृतक राजा रघुवंशी का परिवार कार्रवाई से असंतुष्ट, भाई विपिन का बड़ा दावा, इस वारदात में कोई बडा़ हाथ, कई राज छिपा रही है सोनम...

Raja Raghuvanshi Murder Case (2)
Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स: ANI/एक्स)

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार 19 जून को कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को दो दिन और पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं बाकी तीन आरोपियों विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह की दो दिन की रिमांड पर असंतोष जताया है। उन्हें आशंका है कि कहानी कोई और है, सोनम अब भी बहुत कुछ छिपा रही है।

सोनम छिपा रही कई राज

मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि सोनम रघुवंशी काफी शातिर है, जो इतनी बड़ी प्लानिंग कर हत्याकांड की वारदात को अंजाम दे सकती है। वह अभी तक कुछ भी नहीं बता रही है। 8 दिन में उसने कुछ भी नहीं बताया तो, अब दो दिन की रिमांड पर वो क्या बताएगी। विपिन का दावा है कि इस वारदात में किसी बड़े व्यक्ति का हाथ हो सकता है। अपनी आशंका के चलते परिवार इस कार्रवाई से असंतुष्ट है। भाई विपिन का कहना है कि रिमांड के साथ ही सोनम और राज का नार्को टेस्ट भी करवाना चाहिए। बता दें कि राजा रघुवंशी का परिवार लगातार नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है।

बता दें कि मेघालय पुलिस भी ये बात कह चुकी है, ये मामला केवल लव ट्राइंगल का नहीं हो सकता। सोनम बहुत कुछ छिपा रही है। अभी तीसरा मोबाइल भी नहीं मिला है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है, ताकि अगर अब भी कोई और राज है, तो सामने आ सके।

ये भी पढ़ें: आज एमपी रचेगा इतिहास, सीएम देंगे 'बारामासी नदियों की अनूठी सौगात'

ये भी पढ़ें : इंदौर से गाजीपुर तक बुर्के में रही सोनम, 90 दिन में चार्जशीट पेश करेगी मेघालय पुलिस