18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की पहली बारिश का कहर, उफनती नदी के पुल से फिसले दो नाबालिग, एक की मौत

Monsoon Rain Havoc in MP: मध्य प्रदेश में मानसून की अभी एंट्री ही हुई है। पहली ही बारिश में कई जलाशय, नदियां ओवरफ्लो हो गए हैं, इस बीच धार जिले से बड़ी खबर, नदी के पुल से बह रहे पानी के बीच फिसलकर गिरे दो नाबालिग, एक की मौत

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Sanjana Kumar

Jun 20, 2025

Monsoon Rain Havoc in MP

Monsoon Rain Havoc in MP: मानसून की पहली ही बारिश में उफनी खुज नदी के तेज बहाव वाले पानी में बहकर एक नाबालिग की मौत (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Monsoon Rain Havoc: मानसून की शुरुआत में ही मध्यप्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां खुज नदी के पुल से फिसलकर दो नाबालिग नदी के तेज बहाव वाले पानी में जा गिरे। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की जान बचा ली गई। जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग गिरा और तेज बहाव में बह गया। वह नदी में एक पाइप में जा फंसा और फंसा ही रह गया। यहीं उसकी मौत हो गई। पाइप से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

धार के धरमपुरी का मामला

दरअसल धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के लवानि सुरानी और निंदा फाटे के बीच बहने वाली खुज नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था। पास में मिट्टी का एक अस्थायी पुल बना है। नदी में पानी होने के कारण उखलदा के दो नाबालिग लड़के इसी पुल के ऊपर से निकल रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों नीचे जा नदी में जा गिरे।

एक नाबालिग पाइप में फंस गया और पानी के तेज बहाव में बेहते हुए पाइप से बाहर निकल आया और स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। लेकिन दूसरा नाबालिग बहते हुए उसी पाइप में फंसा रह गया। तेज बहाव के कारण उसकी वहीं मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से नाबालिग का शव बाहर निकाला। मनावर में पीएम के बाद नाबालिग का शव परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही धरमपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें: संगठन सृजन फिर बना अखाड़ा, आपस में भिड़े कांग्रेस समर्थक

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर और सर्जरी के बाद तकलीफदेह स्थिति से बाहर आ रही महिलाएं, AIIMS की कारगर थैरेपी