Janshatabdi- मध्यप्रदेश के कई प्रमुख शहरों को जोड़नेवाली ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशन परिवर्तित कर दिया है।
Janshatabdi- मध्यप्रदेश के कई प्रमुख शहरों को जोड़नेवाली ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशन परिवर्तित कर दिया है। ट्रेन नंबर 12061/12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में यह बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब जबलपुर की बजाए मदनमहल से रवाना होगी। जनशताब्दी के संचालन में यह बदलाव 12 अगस्त से लागू होगा। जनशताब्दी एक्सप्रेस अभी जबलपुर रेलवे स्टेशन तक जाती है और वहीं से रवाना हो रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के शेष स्टॉप पूर्ववत रहेंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे का कहना है कि परिचालन आवश्यकता और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस के संबंध में यह फैसला लिया गया है। ट्रेन अब मदनमहल रेलवे स्टेशन से ही ओरजिनेट होगी और यहीं टर्मिनेट होगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि 12 अगस्त 2025 से जबलपुर जाने का सिलसिला थम जाएगा।
जनशताब्दी ट्रेन के सभी स्टॉप और टाइम टेबिल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के सिर्फ प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन में ही बदलाव किया गया है। जनशताब्दी अब मदनमहल तक ही जाएगी, बाकी सभी स्टेशनों पर पूर्ववत रुकेगी।
रानी कमलापति स्टेशन से प्रस्थान: शाम 5:40 बजे
मदनमहल स्टेशन पर आगमन: रात 10:45 बजे
मदनमहल स्टेशन से प्रस्थान: सुबह 05:40 बजे
रानी कमलापति स्टेशन पर आगमन: 11:15 बजे