भोपाल. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 के कक्षा नवमी व ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन उपलब्ध हैं। चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत व 01 मई 2010 से 31 जुलाई […]
सहकारी समितियों का पंजीयन अब ऑनलाइन
भोपाल. जिले में सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने के लिए संबंधित व्यक्तियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि समितियों के पंजीयन के लिए विभागीय ऑनलाईन पोर्टल पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं। पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने के लिए आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर एमपी ऑनलाईन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही होगी।