Jitu Patwari news मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का मुद्दा फिर उठा है। विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इसका वादा किया था ।
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का मुद्दा फिर उठा है। विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इसका वादा किया था जिसकी याद दिलाते हुए कांग्रेस जब तब वार करती रहती है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को फिर घेरा। उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों से किया गया बीजेपी का वादा चुनावी शिगूफा साबित हो रहा है। बीजेपी ने बहनों से वोट तो ले लिए लेकिन इसके बाद पलट गई। इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने सीएम मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा।
लाड़ली बहना योजना में राशि बढ़ाने का मुद्दा उठाने का मौका कांग्रेस कभी नहीं गंवाती। शनिवार को गोवर्धन पूजा और भाईदूज के मौके पर महिलाएं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के निवास पर मिलने पहुंची तो वे मुखर हो उठे। पीसीसी चीफ ने महिलाओं से कहा कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए मिलना चाहिए, ये सही है या गलत! उन्होंने कहा कि सरकार को बहनों और गौमाता की चिंता करना चाहिए।
महिलाओं से संवाद करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना में 3 हजार रुपए देने के वादे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के वोट ले लिए तो अब उन्हें अपने वादा भी निभाना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि ईश्वर सद्बुद्धि दे कि लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने के लिए कहा था तो जल्दी ही यह वादा पूरा करे। राज्य सरकार बहनों को 3 हजार रुपए दें। सरकार बहनों और गौमाता की चिंता करे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बेसहारा गौवंश की फिक्र करने की भी बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस समस्या से निपटने में लापरवाही कर रही है।