Jyotiraditya Scindia Guna Seat MP Exit Poll Results: MP Exit Poll 2024: कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं।
Jyotiraditya Scindia Guna Seat Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को मतदान थमते ही टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल आने शुरु हो गए। एमपी में एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस को खासा निराश किया है। प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की आंधी चलती दिख रही है। ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल बीजेपी को 28 सीटें दे रहे हैं जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। चुनाव के लिए काउंटिंग और रिजल्ट की घोषणा 4 जून को ही होगी पर एग्जिट पोल MP Exit Poll 2024 से परिणामों का मोटा खाका सामने आ गया है।
प्रदेश की छिंदवाड़ा, राजगढ़ और गुना सीट पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर है। इन सीटों पर क्रमश: कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं।
एग्जिट पोल में कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की हार का अनुमान है। इधर टीवी चैनल आज तक के एग्जिट पोल में गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शानदार जीत का अनुमान जताया गया है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव हैं जिनपर एग्जिट पोल में सिंधिया की जबर्दस्त बढ़त बताई जा रही है।
आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी के वोट शेयर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में भाजपा का वोट शेयर 61 फीसदी पहुंचने का अनुमान है। कांग्रेस के वोट शेयर में 2 फीसदी की गिरावट बताई जा रही है। उसे सिर्फ 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
प्रदेश में पिछली बार यानि 2019 एग्जिट पोल बहुत सटीक साबित हुए थे। यही कारण है कि प्रदेश में इस बार के एग्जिट पोल को लेकर भी दोनों दलों में बेकरारी साफ नजर आ रही है। वोटर्स भी एग्जिट पोल के लिए बेताब दिख रहे हैं। प्रदेश में 2019 में ज्यादातर एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में प्रदेश की 29 सीटों में से 27-28 सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान जताया था। कांग्रेस को महज 1-2 सीटें दी गई थीं। परिणाम भी ऐसे ही आए, बीजेपी को 28 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा के रूप में एक ही सीट जीत सकी। प्रदेश में बीजेपी की ऐसी आंधी चली थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए थे।
एमपी में सभी 29 सीटों पर मतदान इस बार चौथे चरण तक ही पूरा हो गया था। बीजेपी ने पिछली बार 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा में जीत सकी थी। इस बार भाजपा क्लीन स्वीप का दावा कर रही है। इधर कांग्रेस का कहना है कि पार्टी बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतेगी।