भोपाल

रिश्वतखोरी पर कैलाश मकवाना की पोस्ट जो MP DGP बनने के बाद हो गई वायरल

Kailash Makwana: रिश्वत, भ्रष्टाचार पर प्रहार और ईमानदारी से जुड़ी पोस्ट ने मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश कुमार मकवाना को नियुक्ति आदेश के बाद चर्चा में आ गईं हैं...

less than 1 minute read
Nov 25, 2024

Kailash Makwana New DGP: रिश्वत, भ्रष्टाचार पर प्रहार और ईमानदारी से जुड़ी पोस्ट ने प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश कुमार मकवाना को नियुक्ति आदेश के बाद चर्चा में आ गईं। उनकी पुरानी पोस्ट शेयर की गईं और वायरल हो गईं। ऐसी एक पोस्ट में लिखा था कि 'रिश्वत अकेले नहीं आती… देने वाले की बद्दुआ, मजबूरियां, दु:ख, वेदना, क्रोध, तनाव, चिंता भी नोटों में लिपटी रहती है।'

कैलाश मकवाना के ईमानदार व्यवहार से जुड़ी कई और पोस्ट भी चर्चा में रहीं। अक्टूबर 2023 में की गई पोस्ट में तो उन्होंने लिखा कि 'मैंने कुछ ऐसे गरीब भी देखे हैं जिनके पास पैसे के सिवाए और कुछ भी नहीं है।' इसी माह लिखा था कि बुद्धिमत्ता की पुस्तक में पहला अध्याय ईमानदारी है। बता दें कि वे महा पुरुषों और

कांग्रेसी भी मुरीद

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने मकवाना का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि आकंठ भ्रष्टाचार के दौर मध्यप्रदेश में एक 'वास्तविक ईमानदार' आइपीएस अधिकारी की खोज ही सौभाग्य का विषय है।

पिता से मिली ईमानदारी की सीख

उज्जैन. आइपीएस कैलाश मकवाना उज्जैन की घट्टिया तहसील के ढाबला हर्दू गांव के रहने वाले हैं। बचपन में नायब तहसीलदार और बाद में डिप्टी कलेक्टर बन रिटायर्ड हुए पिता बलवंत सिंह से मिली ईमानदारी की सीख ने उन्हें बेदाग पुलिस अधिकारी बनाया। नियुक्ति की घोषणा के बाद से उज्जैन सहित पुश्तैनी गांव ढाबला हर्दू में जश्न का माहौल है। तस्वीर में सबसे बाएं नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना।


Updated on:
25 Nov 2024 11:06 am
Published on:
25 Nov 2024 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर