भोपाल

एमपी में मौसम का तांडव, बिजली गिरने से चार की मौत, एक गंभीर

Karhiya Accident Four killed due to lightning in Karhiya in Gwalior

less than 1 minute read
Jun 18, 2024
mpbijli

Karhiya Accident Four killed due to lightning in Karhiya in Gwalior मध्यप्रदेश में मंगलवार को मौसम ने हाहाकार मचा दिया। प्रदेश के कई इलाकों में जबर्दस्त बारिश हुई। कई जगहों पर बिजली भी गिरी। ग्वालियर में तो बिजली कहर बनकर टूटी। जिले के एक गांव में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्वालियर के करहिया थाना इलाके के करहिया गांव में यह दर्दनाक घटना घटी। बताया जा रहा है कि भितरवार की ग्राम पंचायत करहिया में एक खेत में बिजली गिरी। इसकी चपेट में पांच लोग आ गए जिनमें से चार की मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया।

करहिया में खेत का सीमांकन का काम चल रहा था, उसी समय बिजली गिरी। बिजली गिरने से इसकी चपेट में आए चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है।

बिजली की चपेट में आने से इनकी हुई मौत
कुकू तिवारी— 65 साल
हरीसिंह कुशवाह— 30 साल
बल्ली कुशवाह— 40 साल
पप्पू परमार— 50 साल
घायल— उदयभान सिंह कुशवाह— 22 साल

Updated on:
18 Jun 2024 08:13 pm
Published on:
18 Jun 2024 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर