भोपाल

लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 करने को लेकर सरकार ने दिया यह जवाब

Ladli behna Yojana : मंगलवार को हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी ने लाडली बहनों को योजना की राशि 1250 रुपए से बढाकर 3000 रुपए करने पर जानकारी दी है।

2 min read
Dec 18, 2024

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाने का वादा किया था। मंगलवार को हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अब इसी को लेकर कांग्रेस ने सत्ता दल से सवाल किया। कांग्रेस के किए गए सवाल के जवाब में बीजेपी ने लाडली बहनों(Ladli Behna Yojana ) को योजना की राशि 1250 रुपए से बढाकर 3000 रुपए करने पर जानकारी दी है।

कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र के दौरान लाडली बहनों की राशि बढ़ाने का मुद्दा उठाया। इसको लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि वर्तमान में 1250 रुपए की मासिक राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाने का कोई प्रस्ताव अनुपूरक बजट में सरकार विचाराधीन नहीं है।

कांग्रेस का सवाल, बीजेपी का जवाब

मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में कांग्रेस बीजेपी पर जमकर हमलावर थी। कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल और महेश परमार ने सवाल पूछा कि, 'योजना (Ladli Behna Yojana ) के लिए 20 अगस्त 2023 के बाद से नए लाभार्थियों का पंजीयन क्यों नहीं हुआ? 16 महीने में इस योजना से नई लाडली बहन क्यों नहीं जुड़ी ?

कांग्रेस के सवाल के जवाब में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि, 'पहले चरण में पंजीयन प्रक्रिया 20 अगस्त 2023 को पूरी की गई थी। योजना(Ladli Behna Yojana ) के अंतर्गत नए पंजीयन अभी तक शुरू नहीं किए गए है।'

Updated on:
18 Dec 2024 07:35 pm
Published on:
18 Dec 2024 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर