भोपाल

Ladli Behna Yojana : त्योहार से पहले डबल खुशियां, लाडली बहनों के साथ इनके खाते में भी आ रहे पैसे, कर लें चैक

Ladli Behana Yojana : इस बार आपकी टेंशन को कम करने और त्योहार की खुशी डबल करने के लिए मध्यप्रदेश के करोड़ों लोगों को तोहफा मिलने वाला है। पढ़ें पूरी खबर ...

2 min read
Oct 05, 2024

Ladli Behna Yojana : त्योहारों के समय खर्चे की लिस्ट लंबी हो जाती है। जिसका असर लोगों की जेब पर देखने को मिलता है। लेकिन इस बार आपकी टेंशन को कम करने और त्योहार की खुशी डबल करने के लिए मध्यप्रदेश के करोड़ों लोगों को तोहफा मिलने वाला है। एमपी के सबसे लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के खातें में 1250 रुपए आने वाले है। लेकिन इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 80 लाख ले ज्यादा किसानों को भी फेस्टिवल गिफ्ट मिलने वाला है।

दमोह में होने वाली कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त(ladli behna yojana 17th installment) आज यानि 5 अक्टूबर को सभी पात्र महिलाओं के खातें में ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे एमपी के 80 लाख से ज्यादा किसानों को भी 18वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। और उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को भी त्योहार से पहले उपहार मिलने वाला है।

लाडली बहना योजना (ladli behna yojana)

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना देशभर में सबसे लोकप्रिय योजनाओं में शामिल में। साल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत हर महीने पात्र महिलाओं को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये पैसे डाइरेक्ट योजना का लाभ ले रही महिलाओं के खातें में पहुंचते है। आज एमपी कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खातें में योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

योजना के पैसे कहतें में आते ही आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए जानकारी पहुंच जाएगी लेकिन कई बार तकनिकी खराबियों के चलते जानकारी नहीं मिल पाती। ऐसे में आप लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैसे आए या नहीं, ये जान सकते है।

ऐसे करें चेक

  • योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।-अधिकारी वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए 'आवेदन और भुगतान की स्थिति' के लिंक पर स;क्लिक करें।-क्लिक करने के बाद नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें आवेदक क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करें।-अब दिए गए 'ओटीपी भेजें' के ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी डाले।-इसके बाद आपके स्क्रीन पर भुगतान की सारी जानकारी आ जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

बता दें कि आज लाडली बहनों के अलावा मध्यप्रदेश के 80 लाख से ज्यादा किसानों को भी पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का पैसा मिलने वाला है। खातें में भुगतान की गई राशि को जानने के लिए ऐसे करें चेक।

पीएम उज्जवला योजना

इसके आलावा देश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल पीएम उज्जवला योजना का लाभ ले रही मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं के खातें में सीएम डॉ मोहन यादव पैसे ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत महिलाओं को 450 रुपए की की राशि दी जाएगी।

Updated on:
05 Oct 2024 01:04 pm
Published on:
05 Oct 2024 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर