भोपाल

Ladli Behna Yojana: दिवाली पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा! जानें कब जारी होगी 18 वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। दिवाली के अवसर पर तय तारीख से पहले भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

2 min read
Oct 14, 2024

Ladli Behna Yojana 18th Installment: दिवाली को लेकर हर घर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हर बड़े त्योहार से पहले मोहन सरकार लाड़ली बहनों की खुशियां डबल कर देती है। दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में अब लाड़ली बहना योजना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि आखिर 18वीं किस्त कब तक आएगी।

कब आएगी 18वीं किस्त? (Ladli Behna Yojana 18th Installment)


जानकारी के मुताबिक, दिवाली के पहले 27 अक्टूबर को लाड़ली बहनों के खाते में 18वीं किस्त के 1250 रुपए जारी किए जा सकते हैं। या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में यानी 5 नवंबर को बहनों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। हालांकि, कुछ दिनों के अंदर स्पष्ट हो जाएगा कि कब लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त आएगी।

क्या इस बार भी मिलेगा बोनस?


लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु है कि आखिर दिवाली में बहनों के खाते में कितने पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। रक्षाबंधन के मौके पर शगुन के तौर पर 250 रुपए बहनों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इस बार तो दिवाली का मौका है। तो संभावनाएं है कि इस बार भी लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

ऐसे करें चेक (Check Status of Ladli Behna Yojana 18th Installment)

लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं

वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें

कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा

मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करते ही आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा

Updated on:
24 Oct 2024 08:33 pm
Published on:
14 Oct 2024 05:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर