20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार एमपी में महिला कैदियों के लिए शुरू होे रही OPEN JAIL

Open Jail For Women Prisoners: जेल विभाग ने महिला कैदियों के लिए अपने मैन्युअल बदलने की तैयारी कर ली है, प्रदेश में अब तक पुरुष कैदियों के लिए चल रहा खुली जेल का कॉन्सेप्ट अब महिला कैदियों की जिंदगी भी बदलेगा, पत्रिका से रूपेश मिश्रा की रिपोर्ट...

less than 1 minute read
Google source verification
Open Jail Started soon for women prisoners in MP first time

Open Jail Started soon for women prisoners in MP first time (photo:facebook)

Open Jail for Women Prisoners: महिला कैदियों के लिए जेल विभाग ने अपने मैन्युअल बदलने की तैयारी की है। अब तक प्रदेश में सिर्फ पुरुष बंदियों के लिए खुली जेल थी, लेकिन सरकार की मुहर के बाद मध्यप्रदेश तीसरा ऐसा राज्य हो जाएगा, जहां महिला कैदियों को भी खुली जेल में रखा जाएगा। अब तक महाराष्ट्र और राजस्थान में ही ऐसा है। जेल विभाग के इस संसोधन के बाद प्रदेश की जेलों में बंद 1600 महिला कैदी भी सजा अवधि में खुली हवा में सांस ले पाएंगी। विभाग की नई प्रस्तावित नियमावली के अनुसार, इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन महिला कैदियों को ही मिलेगा, जिन्होंने या तो कुल सजा की दो तिहाई अवधि पूरी की है या जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है।

अभी इन जिलों में 8 खुली जेल

प्रदेश में अभी भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में खुली जेल संचालित हैं। इनमें फिलहाल केवल पुरुष कैदियों को ही रखा जाता है।

खुली जेल में ये सुविधाएं

खुली जेल में अच्छे व्यवहार, कम खतरनाक और सजा का बड़ा हिस्सा काट चुके कैदियों को यहां रखा जाता है। कैदी वन बीएचके जैसे कमरों में रहते हैं। जहां वो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी रह सकते है।

योजना बनाई है, मंजूरी मिलते ही मिलेगी सुविधा

महिलाओं को खुली जेल में रहने की पात्रता देने की योजना बनाई है। शासन को संशोधन का प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलते ही सुविधा मिलेगी।

-वरुण कपूर, डीजी, जेल