ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा से रोड- शो की शुरूआत होगी जोकि रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक जाएगा।
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर एमपी आ रहे हैं। वे 24 अप्रैल को प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम राजधानी भोपाल में रोड- शो भी करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जहां बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है वहीं पुलिस और प्रशासन भी व्यवस्थाएं करने में जुट गया है। भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद यहां अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
भोपाल में पीएम का रोड शो करीब एक किमी लंबा होगा। रोड शो के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एसपीजी के अधिकारियों ने रविवार को पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भोपाल पुलिस से भी विचार विमर्श किया।
राजधानी भोपाल के रोड शो के पहले इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी सागर और हरदा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे शाम को भोपाल आएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की भोपाल में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस संबंध में खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद एसपीजी एक्टिव हो चुकी है।
पीएम की सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर रहेगी जिसमें सबसे पहले एसपीजी कमांडो रहेंगे। भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व एडीजी चंचल शेखर को सौंपा गया है। उनकी टीम में ढाई दर्जन आईपीएस अधिकारी भी होंगे। रोड शो के मार्ग पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
बीजेपी ने पहले पीएम के रोड- शो के लिए तीन रूट तैयार किए थे। तीनों रूटों के निरीक्षण के बाद ओल्ड विधानसभा वाले रूट को तय किया गया। ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा से रोड- शो की शुरूआत होगी जोकि रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक जाएगा।
इस रूट पर पीएम के स्वागत के लिए 25 से ज्यादा मंच लगाए जाएंगे। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी जबलपुर में भी रोड शो कर चुके हैं।