Raids At Retired Engineer House: भोपाल में रिटायर्ड इंजीनियर के घर लोकायुक्त के छापे में मिली करोड़ों की काली कमाई...।
Raids At Retired Engineer House: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर लोकायुक्त के छापे में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ है। छापे के दौरान रिटायर्ड इंजीनियर के पास आय से करीब 300 गुना ज्यादा संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं 5 करोड़ की अचल संपत्ति मिली है और 80 लाख के जेवरात व विदेशों में भी निवेश की जानकारी मिली है। अभी बैंक लॉकर्स खुलना बाकी है। जिस इंजीनियर के घर पर छापेमारी हुई है वो अभी वर्तमान में भोपाल स्मार्ट सिटी में संविदा पर इंजीनियर हैं।
लोकायुक्त को भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड इंजीनियर प्रदीप जैन के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार की सुबह प्रदीप जैन के घर और दफ्तर पर एक साथ छापेमारी की जिसमें करोड़ों रूपए की काली कमाई उजागर हुई है। इंजीनियर प्रदीप जैन का घर एयरपोर्ट रोड पर स्थित पॉश लार्ड्स कॉलोनी में है। घर के साथ-साथ इंजीनियर के ऑफिस में भी छापेमारी हुई है। बताया गया है कि स्मार्ट सिटी में प्रदीप जैन के पास वित्तीय पावर भी था। पॉश कॉलोनी में प्रदीप जैन के जिस घर पर छापा मारा गया वो काफी आलीशान है और किसी कोठी से कम नहीं है।
लोकायुक्त को प्रदीप जैन के घर और दफ्तर में कार्रवाई के दौरान अभी तक जो मिला है उससे ये तो साफ है कि काली कमाई कर प्रदीप जैन ने करोड़ों रूपए की संपत्ति अर्जित की है। छापे में अब तक ये मिला..