11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rare Video: शिव मंदिर में अचानक पहुंचे कई सांप, भगवान शिव का किया श्रृंगार, देखें वीडियो

Rare Video: मंदिर में सुबह-सुबह जल चढ़ाने पहुंचे भक्तों ने जैसे ही शिव मंदिर में कई सांपों को देखा तो हैरान रह गए...मोबाइल से बनाए वीडियो..।

2 min read
Google source verification
snakes in shiv temple

Rare Video: मध्यप्रदेश के छतरपुर में नागपंचमी पर एक मंदिर में बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला। नागपंचमी पर मंदिर में एक दो नहीं बल्कि कई सांप पहुंचे गए भगवान शिव का श्रृंगार किया। ये अद्भुत घटना छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित बाबूजी की बगिया में बने शिव मंदिर की है। जहां नागपंचमी पर एक साथ कई सांप पहुंच गए। मंदिर में कई सांप होने और भगवानों की मूर्तियों से सांपों के लिपटने के वीडियो भी मंदिर में पहुंचे भक्तों ने अपने मोबाइल से बनाए हैं जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

देखें वीडियो-

नागपंचमी पर दिखा अद्भुत नजारा

नौगांव में एक शिव मंदिर में नागपंचमी पर जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। दरअसल यहां नागपंचमी पर एक दो नहीं बल्कि कई सांप भगवान शिव का श्रृंगार करने के लिए पहुंच गए। नागपंचमी पर सुबह-सुबह जब कुछ मंदिर में भगवान को जल चढ़ाने के लिए पहुंचे तो पहले तो मंदिर में मौजूद सांपों को देखकर उनकी सांसें फूल गईं। हालांकि कुछ देर बाद वो समझ गए की नागपंचमी पर खुद नाग देवता भगवान शिव का श्रृंगार करने आए हैं। मंदिर में एक साथ कई नाग आने की खबर इलाके में तेजी से फैली और मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई।


यह भी पढ़ें- हे प्रभु ! हे हरिराम ये क्या हुआ…गोलगप्पे में निकली हड्डी, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मंदिर में एक साथ सांपों के पहुंचने का वीडियो मंदिर में पहुंचे भक्तों ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जो कि तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मंदिर में सांप ही सांप नजर आ रहे हैं। एक सांप भगवान शिव की पिंडी से लिपटा हुआ है तो वहीं दूसरे सांप मंदिर में रखी भगवान की अन्य मूर्तियों के पास फन फैलाए साफ दिख रहे हैं। इस घटना को भक्त भगवान शिव का चमत्कार बता रहे हैं।


यह भी पढ़ें- 'शादी की तो कम हो जाएंगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियां'