भोपाल

लव जिहाद के आरोपियों की कोर्ट में पिटाई, कपड़े तक फट गए, बचाने में पुलिसकर्मी भी घायल

Love Jihad Case : सैंकड़ों की संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने आरोपियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। यहां तक की उनके कपड़े तक फाड़ दिए।

less than 1 minute read

Love Jihad Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आमजन से पिटाई के बाद आरोपियों की कोर्ट परिसर में वकीलों द्वारा भी जमकर पिटाई की गई है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान वहां मौजूद वकीलों में भारी रोष देखने को मिला। सैंकड़ों की संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने आरोपियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। यहां तक की उनके कपड़े तक फाड़ दिए। इस दौरान आरोपियों को बचाने के चक्कर में एक पुलिसकर्मी तक घायल हो गया और उनके चेहरे से खून निकलने लगा।

दरअसल, लव जिहाद और रेप के केस में सोमवार को आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में भोपाल जिला अदालत लाया गया था। कोर्ट परिसर के अंदर 200 से 300 वकील मौजूद थे। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आरोपियों को जज आरती आर्य की कोर्ट में बैठाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान वकील नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वकीलों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि, आरोपियों को भगवा कपड़ा पहनाकर लाया गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले आरोपियों को मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जाते समय भी उनके साथ भीड़ ने मारपीट की थी।

कोर्ट ने आरोपियों को भेजा रिमांड पर

कोर्ट ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी फरहान को 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि आरोपी अली को 2 मई तक पुलिस रिमांड भेजा गया है। वहीं, आरोपी साहिल और साद उर्फ सम्स उद्दीन को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Updated on:
29 Apr 2025 01:11 pm
Published on:
29 Apr 2025 07:56 am
Also Read
View All

अगली खबर