LPG Cylinders: सिलेंडर्स आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अफसरों ने भी जांच की
LPG Cylinders: राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट स्थित राय गैस एजेंसी से एलपीजी सिलेंडर्स की आपूर्ति बंद कर दी गई है। इससे एजेंसी से संबंधित करीब 18 हजार उपभोक्ता परेशान हैं। मामले की शिकायत प्रशासन के पास पहुंची तो मामले की जांच की जा रही है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलपीजी फील्ड ऑफिसर्स भी मौके पर पहुंचे।
सिलेंडर्स आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अफसरों ने भी जांच की। आइओसी अफसरों को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ताओं के पास सिलेंडर्स पहुंचाने की व्यवस्था करें।
आइओसी की सेल्स मैनेजर दीपमाला द्विवेदी का कहना है कि राय एजेंसी के प्रबंधन ने क्यों काम बंद किया ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन उपभोक्ता को सिलेंडर्स की आपूर्ति मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तीन गैस एजेंसियों के डिलीवरी बॉय की सेवाएं ली जाएंगी। उन्होंने बताया किसी भी एजेंसी को टर्मिनेट करने के लिए छह माह का समय दिया जाता है।
राय गैस एजेंसी शहीद की पत्नी के नाम दी गई थी। बाद में ये बेटी के नाम कर दी। बताया जा रहा है कि एजेंसी के सिलेंडर की कोलार में डिलीवरी का काम लेने के लिए कुछ लोगों ने एजेंसी संचालक को धमकाना शुरू किया। मई 2024 में एजेंसी ने कोलार थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। बावजूद इसके धमकी देना जारी रहा।
राय एजेंसी के डिलीवरी बॉय को भी निशाना बनाया गया। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर एजेंसी संचालक ने काम ही बंद कर दिया।
मामले की एलपीजी वितरकों की ओर से कलेक्टर से शिकायत की गई। इसमें मिल रही धमकियां और थाने में दर्ज एफआइआर का भी जिक्र किया। मामले में कलेक्टर ने खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार को जांच के लिए कहा। मालाकर ने सोमवार देर शाम धमकी देने वाले वितरक व उसके ठिकानों पर जाकर जांच की। कुछ जगह को सील भी किया। मालाकार के अनुसार मंगलवार को स्थिति स्पष्ट होगी। वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित होगी।