भोपाल

सावन में बड़ी सौगात, महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर के लिए चलेगी ट्रेन, 30 जुलाई से होगी शुरुआत

Mahakaleshwar Omkareshwar

2 min read
Jul 27, 2024
Mahakaleshwar Omkareshwar Kota Indore Special Train

Mahakaleshwar Omkareshwar Kota Indore Special Train सावन के महीने में एमपी के दो ज्योतिर्लिंग दर्शन अब और आसान हो जाएंगे। रेलवे ने महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 30 जुलाई से शुरु होगी। सावन माह के लिए यह साप्ताहिक ट्रेन कोटा से इंदौर तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को चलेगी और इसके कुल चार फेरे होंगे।

कोटा इंदौर स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को कोटा से दोपहर 2:10 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से रात 10:40 बजे रवाना होकर सुबह 6:25 बजे वापस कोटा पहुंच जाएगी।

रेलवे ने उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दर्शन में सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने की बात कही है पर यहां जाने वाले यात्रियों ने इसके फेरे बढ़ाने और समय बदलने की मांग की है। यात्रियों के अनुसार सावन माह में उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर में भक्तों की उमड़ती भीड़ को देखते ट्रेन के फेरे बहुत कम हैं। यह ट्रेन रोज चलानी चाहिए।

इसके साथ ही सावन माह में इस ट्रेन को सोमवार के दिन चलाया जाना चाहिए। मंगलवार को चलाने का कोई औचित्य नहीं है। कोटा से रवानगी भी अल सुबह रखी जाए ताकि श्रद्धालु उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें। महाकाल मंदिर में रात 11 बजे दर्शन ही बंद हो जाते हैं।

कोटा इंदौर ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। 30 जुलाई से स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को कोटा से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड़, नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी।

Published on:
27 Jul 2024 09:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर