भोपाल

Mahakumbh 2025 : CM मोहन यादव पहुंचे महाकुंभ, लगाई संगम में डुबकी, Video

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज स्थित महाकुंभ पहुंचे एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव। संगम में पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी किया संगम स्नान।

less than 1 minute read

Maha kumbh 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दौरे पर हैं। महाकुभ पहुंचे सीएम मोहन यादव ने गंगा के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए स्नान किया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। दोनों नेता अपनी धर्मपत्नियों के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे।

संगम में स्नान करने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'मां गंगा मां यमुना की कृपा है। प्रयागराज सब तीर्थों का राजा है। यहां कुंभ स्नान कई जन्मों के पुण्य से मिलता है। मैं यहां मध्य प्रदेश की जनता, विशेष रूप से युवाओं की भलाई, बेरोजगारों के रोजगार और समाज के हर वर्ग के सौभाग्य और खुशहाली की प्रार्थना कर रहा हूं'।

सीएम मोहन ने किया संगम में स्थान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर को सनातन धर्म के लिए गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा कि, 'ये हम सभी का सौभाग्य है कि हम ऐसे अलौकिक अवसर के साक्षी बने हैं।' सीएम ने ये भी कहा कि 'हम आने वाले समय में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए भी यहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इससे पहले अधिकारियों का दल भी यहां आ चुका है। साथ ही, अब मैं खुद भी साधु संतों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने यहां आया हूं।' बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव रात 10 बजे प्रयागराज से भोपाल पहुंचेंगे। इससे पहले वो वो महाकुंभ स्थल में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Published on:
08 Feb 2025 05:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर