भोपाल

एमपी में कड़ाके की ठंड से कई मौतें, ब्रेन हेमरेज से भी दम तोड़ रहे लोग

Many deaths due to brain hemorrhage मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज सर्दी जानलेवा बन गई है।

2 min read
Jan 17, 2025
Many deaths due to brain hemorrhage due to severe cold in MP

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तेज सर्दी जानलेवा बन गई है। ठंड के कारण कई मौतें हुई हैं। जहां लोग ब्रेन हेमरेज से दम तोड़ रहे हैं वहीं घने कोहरे से सड़क हादसे भी हुए जिनमें शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। प्रदेश के ग्वालियर चंबल में घना कोहरा और बादल छाए जबकि राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने 19 जनवरी के बाद ठंड के और बढ़ने का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सेहत को लेकर सतर्क रहने को कहा है।

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भी सर्दी सुबह से ही सितम ढा रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर, शाजापुर, ग्वालियर आदि जगहों पर सुबह से घना कोहरा छाया रहा।

ठंड की वजह से प्रदेश में कई लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के दतिया में दोनों लोगों को ब्रेन हेमरेज हो गया जिससे उनकी मौत हो गई। गुरुवार रात तेज ठंड के कारण दो बुजुर्गों की हालत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया ​जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। आरएमओ डॉ. डीएस तोमर के अनुसार दोनों मरीज बुजुर्ग थे और शुगर तथा ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित थे।

ठंड में घना कोहरे भी छा रहा है जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं। ग्वालियर में हुई ऐसी ही एक बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। कोहरे के कारण एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई।

घने कोहरे की वजह से इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहीं हैं। कोलकाता की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 18 घंटे लेट आई। गुरुवार रात इंदौर में घना कोहरा होने से इसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया था।

प्रदेश में 2 दिन घना कोहरा
मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 दिनों तक घना कोहरा छाया रहने का अनुमान जताया है। भोपाल, ग्वालियर-चंबल में कोहरा रहने और इंदौर व उज्जैन में बादल छाने की संभावना है।

Updated on:
17 Jan 2025 04:45 pm
Published on:
17 Jan 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर