MP News: नए मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
MP News: मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह से 28 मई से 27 जून 2025 तक एक माह के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि एमपी के भोपाल शहर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। जिसके चलते पुल बोगदा क्षेत्र में नए मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
इस अवधि में पुल बोगदा होकर भारत टॉकीज और जिंसी की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने ऑप्शनल मार्गों की व्यवस्था की है। कोई भी समस्या या जानकारी के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष के नंबरों 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।
● प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होते हुए भारत टॉकीज और प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होते हुए जिंसी धर्म कांटा, मैदा मिल की ओर हल्के एवं दोपहिया वाहनों के लिए पुल बोगदा से शिव मंदिर रोड (जिंसी के सामने) तक एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा।
● भारी, मध्यम और बसें प्रभात चौराहा से भारत टॉकीज या प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जाने के लिए परिहार चौराहा (अशोका गार्डन), 80 फीट रोड, स्टेशन बजरिया तिराहा और भारत टॉकीज ओवरब्रिज होते हुए संगम टॉकीज तिराहा से गुजरेंगी।
● भारत टॉकीज या प्लेटफॉर्म नंबर-6 से प्रभात चौराहा लौटने वाले वाहन संगम टॉकीज तिराहा, भारत टॉकीज ओवरब्रिज, स्टेशन बजरिया तिराहा, 80 फीट रोड और परिहार चौराहा से होकर प्रभात चौराहा पहुंचेंगे।
● हल्के और दोपहिया वाहन चालक पुल बोगदा से शिव मंदिर रोड (जिंसी के सामने) तक खुले एकतरफा रास्ते से आना-जाना कर सकेंगे।