MLA Pradeep Patel - मध्यप्रदेश के मऊगंज में गुरुवार को खासा तमाशा हुआ। यहां विधायक प्रदीप पटेल अपनी गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंच गए।
MLA Pradeep Patel- मध्यप्रदेश के मऊगंज में गुरुवार को खासा तमाशा हुआ। यहां विधायक प्रदीप पटेल अपनी गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंच गए। मऊगंज के नईगढ़ी थाने में जाकर विधायक ने बाकायदा एक लिखित आवेदन देकर खुद को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुझे मेरे अपराध और इनसे संबंधित धाराओं की जानकारी भी दें। विधायक प्रदीप पटेल नई गढ़ी के थाना प्रभारी के बर्ताव से नाराज होकर थाने पहुंचे थे। विधायक के मुताबिक नई गढ़ी के थाना प्रभारी लोगों से मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे थे। इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आ गया। विधायक थाने में ही कुर्सी डालकर बैठ गए और शाम तक डट रहे।
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। थाने में आकर गिरफ्तार करने की विधायक की मांग से वहां उपस्थित पुलिसकर्मी परेशान हो उठे। विधायक प्रदीप पटेल अपनी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उनके समर्थक भी थाने में ही बैठे हैं।
मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि थाना प्रभारी ने कहा है कि अगला नंबर हमारा है… इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं। इसके लिए आवेदन दिया है…हमारे ऊपर कौन सा केस है…गौरतलब है कि विधायक का एसआई जगदीश सिंह ठाकुर से लंबे समय से विवाद चल रहा है। विधायक प्रदीप पटेल इससे पहले एसपी के सामने लेटने पर चर्चा में आ चुके हैं।