भोपाल

राजा रघुवंशी के भाई का दर्द..’आखिरी बार गले तक नहीं लगा पाया’…

Meghalaya Murder Case: भोपाल में श्रृद्घांजलि सभा में आए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का छलका दर्द...।

2 min read
Jun 15, 2025
राजा रघुवंशी के भाई का छलका दर्द। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Meghalaya Murder Case: मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम व उसके साथी राज कुशवाह सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। इसी बीच भोपाल में रघुवंशी समाज ने राजा रघुवंशी की श्रद्धांजलि सभा रखी जिसमें राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी भी शामिल हुए।

राजा के बड़े भाई का छलका दर्द

भोपाल के जवाहर चौक स्थित रघुवंशी भवन में हुई राजा रघुवंशी की श्रद्धांजलि सभा में राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज के सभी लोगों का मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विपिन रघुवंशी का दर्द छलक उठा और उन्होंने कहा कि- जैसा राजा के साथ हुआ वैसा किसी के भी बच्चे के साथ नहीं होना चाहिए, वो आखिरी बार अपने भाई को गले तक नहीं लगा पाए। उन्होंने कहा कि जब शव मिलने की सूचना मिली तो हम यही सोच रहे थे कि शव राजा का न हो..शादी के बाद जैसा राजा के साथ हुआ वैसा किसी के बच्चे के साथ न हो।

‘राजा की कमजोरी का सोनम ने उठाया फायदा’


राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया है कि राजा को नई नई जगहों पर घूमना काफी पसंद था उसे ट्रैकिंग का भी शौक था और जब भी वक्त मिलता था वो दोस्तों के साथ घूमने और ट्रैकिंग पर निकल जाता था। विपिन के मुताबिक शादी से पहले राजा ने सोनम को अपने घूमने और ट्रैकिंग के शौक के बारे में बताया था। उसके इसी शौक को उसकी कमजोरी बनाकर सोनम ने खौफनाक साजिश रची और राज को शिलांग चलने के लिए राज कर लिया और फिर इस खौफनाक वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे डाला।

Published on:
15 Jun 2025 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर