8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा..राजा के मर्डर के बाद इस फ्लैट में नाम बदलकर छिपी थी सोनम रघुवंशी..

Sonam Raghuvanshi: 26 मई से 8 जून तक करीब 14 दिन इंदौर में पहचान बदलकर एक फ्लैट में छिपी थी सोनम..।

2 min read
Google source verification
sonam raghuvanshi

sonam raghuvanshi। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून पर शिलांग में हत्या के मामले में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। गुरूवार को शिलांग एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया था कि राजा की हत्या के बाद पत्नी रघुवंशी इंदौर भाग गई थी और वहीं पर छिपी हुई थी। कुछ दिन बाद सोनम इंदौर से राज कुशवाह के साथ गाजीपुर गई थी। इंदौर में सोनम जिस जगह पर छिपी हुई थी उसका भी अब पता चल चुका है।

देखें वीडियो-

26 मई से 8 जून तक इस फ्लैट में छिपी थी सोनम

2 मई को जब राजा रघुवंशी का शव शिलांग में गहरी खाई में मिला था उस वक्त सोनम शिलांग क्या मेघालय में भी नहीं थी। वो इंदौर पहुंच चुकी थी। सोनम गुवाहाटी से पटना, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची थी वो 26 मई को इंदौर लौट आई थी और 8 जून तक इंदौर में ही रही। इंदौर में देवास नाका इलाके में वो बिल्डिंग है जिसमें सोनम नाम बदलकर करीब 14 दिनों तक छिपी हुई थी। इस फ्लैट का एग्रीमेंट विशाल ने किया था और 17 हजार रूपये महीने के हिसाब से किराए पर लिया था। इस फ्लैट में छिपे रहने के बाद सोनम राज कुशवाह के साथ गाजीपुर भाग गई थी।

यह भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी और राज का नार्को टेस्ट से सामने आएगा सच…

'राज-सोनम के नार्को टेस्ट से सामने आएगा सच'

राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने राजा हत्याकांड में शामिल सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग की है। सचिन रघुवंशी का कहना है कि सोनम और राज दोनों ही पुलिस की पूछताछ में एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताकर पुलिस को गुमराह कर रहे हैं इसलिए दोनों का नार्को टेस्ट होना चाहिए जिससे कि सच का पता चल सके। इसके साथ ही उन्होंने राजा की हत्या की साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका भी जताई है।

यह भी पढ़ें- राजा-सोनम की फोटो के साथ कराया था तंत्र..

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक