भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत गणेश मंदिर से एम्स की ओर रेलवे लाइन पर अब 65 मीटर लंबे फ्रेबिकेटेड स्टील ब्रिज को स्थापित करने की योजना शुरू हो गई है। रेलवे ने करीब 42 दिन का समय दिया है, जिसमें इन्हें गर्डर व ब्रिज को स्थापित करना है। कारपोरेशन 33.5 मीटर की एमजी गर्डर […]
भोपाल. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत गणेश मंदिर से एम्स की ओर रेलवे लाइन पर अब 65 मीटर लंबे फ्रेबिकेटेड स्टील ब्रिज को स्थापित करने की योजना शुरू हो गई है। रेलवे ने करीब 42 दिन का समय दिया है, जिसमें इन्हें गर्डर व ब्रिज को स्थापित करना है। कारपोरेशन 33.5 मीटर की एमजी गर्डर लांच कर चुका है। शुक्रवार को गणेश मंदिर की वाले हिस्से में भी एमजी गर्डर डाली गई। अब 65 मीटर लंबे ब्रिज को इस गर्डर पर खींचकर रेलवे लाइन पर लाया जाएगा। इसके लिए छह क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। दोनों तरफ तीन-तीन क्रेन को खड़ा किया जाएगा। 65 मीटर का ब्रिज 416 टन का है। इसे 15 मीटर की ऊँचाई में ही तैयार किया गया है। अभी तीन क्रेन लाइन के पास ही है, तीन क्रेन ओर मंगाई गई है। जन्माष्टमी के बाद ये ब्रिज स्थापित किया जा सकता है।