भोपाल.इंट्रो…मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एम्स से करोद लाइन के दूसरे चरण में भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से काम शुरू होगा। इसके लिए गुरुवार को प्रशासन की टीम इरानी डेरा क्षेत्र में पहुंची और यहां लोगों से उनकी दुकान व बाधक अन्य निर्माण हटाने का फिर से आग्रह किया। यहां प्रशासन […]
भोपाल.
इंट्रो…मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एम्स से करोद लाइन के दूसरे चरण में भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से काम शुरू होगा। इसके लिए गुरुवार को प्रशासन की टीम इरानी डेरा क्षेत्र में पहुंची और यहां लोगों से उनकी दुकान व बाधक अन्य निर्माण हटाने का फिर से आग्रह किया। यहां प्रशासन ने ट्रैफिक व निगम के साथ ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया है। अगले एक सप्ताह में यहां टेस्टिंग का काम कर इस माह के बीच में पूरा किया जाएगा। माह आखिर में अंडरग्राउंड स्टेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म छह की ओा ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड..दो अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन रहेंगे
अगले एक साल अब हमीदिया रोड पर जाम