Electricity Update: मोहन सरकार की ओर से बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी पर जल्द ही कैंची चल सकती है, सीएम मोहन यादव ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं, बिजली कंपनियों पर सख्ती करने वाले सीएम मोहन यादव ने उपभोक्ताओं को लेकर कही ये बड़ी बात
MP Electricity Update: बिजली कंपनियों को हर साल दी जाने वाली 26 हजार करोड़ की सब्सिडी पर सरकार कैंची चलाने जा रही है। अब कंपनियों को बिजली चोरी रोकनी होगी। अफसरों को करोड़ों की बकाया वसूली के लिए मैदान में जाना होगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए।
सीएम ने कहा, उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रख कंपनियां राजस्व बढ़ाएं, ताकि सब्सिडी में कटौती का असर लोगों पर न हो। यानी बिजली उपभोक्ताओं पर मोहन सरकार के इस एक्शन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दें कि सीएम ने स्मार्ट मीटर के काम में गति लाने के साथ ही जले और खराब ट्रांसफॉर्मर समय पर बदलने के निर्देश भी दिए हैं।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए संगठनात्मक संरचना का प्रस्ताव बनाने, 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोडऩे का लक्ष्य पूरा करने को कहा।
मंत्री प्रद्यु्न सिंह तोमर ने ट्रांसफॉर्मर एवं लाइनों के रख-रखाव की कार्ययोजना बनाने और अवैध बस्तियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने की बात भी कही है।