भोपाल

Monsoon Update: चक्रवात हुआ एक्टिव , जानें 18 से 22 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम ?

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है।

2 min read
Aug 18, 2024
Monsoon Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश की सिलसिला थम सा गया है। बीते दो दिनों से तेज धूप निकल रही है। लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का दायरा 4-5 जिलों तक ही सिमटकर रह गया। शनिवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 बजे तक सर्वाधिक बारिश ग्वालियर में रिकॉर्ड हुई। यहां 36 मिलीमीटर पानी बरस गया।

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में भोपाल, जबलपुर सहित 40 जिलों में 48 घंटे तक तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नए कम दबाव के क्षेत्र और मध्य प्रदेश से गुजर रही मानसून द्रोणिका के प्रभाव से राज्य में मंगलवार से वर्षा की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। गुजरात और उससे लगे दक्षिणी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है।


कैस रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है। इन जिलों में नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पांढुर्णा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों के नाम शामिल हैं।

Updated on:
28 Oct 2024 03:35 pm
Published on:
18 Aug 2024 08:37 am
Also Read
View All

अगली खबर