Weather Update : मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव हो चुका है। जिससे कई जिलों का मौसम भी बदला हुआ है। एमपी में मानसून 15 से 20 जून तक एंट्री ले सकता है।
Weather Update : मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिव होने से कई जिलों का मौसम बदल गया है। शुक्रवार 14 जून को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं पिछले 24 घंटों में कई जिलों में जबरदस्त आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मानसून 15 से 20 जून तक मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है।
बता दें कि, मध्यप्रदेश में मानसून 15 से 20 जून के बीच दस्तक देगा। IMD के मुताबिक, इसकी एंट्री एमपी के साउथ यानी छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी-बालाघाट के रास्ते मानसून प्रदेश में दाखिल होगा। मानसून राजधानी भोपाल में 20 जून, आर्थिक राजधानी में 22 जून और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 24 जून को पहुंचेगा।
सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, गुना अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों में बारिश के साथ गरज और चमक होने की संभावना है।
इस बार प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में मानसून सबसे आखिरी में दस्तक देने जा रहा है। पिछले साल मानसून साल 2023 में 25 जून को पहुंचा था। इस सीजन अनुमान जताया गया था तय समय से पहले ही मानसून पहुंच जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून प्रदेश में इस बार जमकर बरसने वाला है। एमपी में 104 से 106 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है।