भोपाल

12वीं की प्रियल द्विवेदी बनी एमपी की टॉपर, Toppers Success Stories, जानें Success Mantra

MP Board 12th Toppers Success Story: बता दें कि इस बार 12वीं की प्रियल द्विवेदी, मैथ-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर मध्य प्रदेश की टॉपर बनी हैं। सीएम मोहन यादव ने प्रियल को बधाई देते हुए कहा कि, 'मध्य प्रदेश की बेटियां शिक्षा में नई ऊंचाइयां छू रही हैं, यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है।' यहां पढ़ें 12वीं की कैटेगरीवाइज टॉपर्स के नाम के साथ ही उनकी सक्सेस स्टोरी, इनसे लें टिप्स ताकि, अगले साल मेरिट लिस्ट में हो आपका नाम…

6 min read
May 06, 2025
MP Board 12th Toppers 2025 Success Story

MP Board 12th Toppers Success Story: मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। 6 मई 2025 को सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट की घोषणा की। 12वीं की परीक्षा में इस बार 7 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स बैठे थे। इनमें 74.48% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की।

सीएम बोले- बेटियों ने बाजी मारी पूरे प्रदेश को है गर्व

नरसिंहपुर पहले और नीमच दूसरे स्थान पर

हायर सेकंडरी की इस परीक्षा में नरसिंहपुर जिला पहले तो नीमच दूसरे स्थान पर रहा। वहीं सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट घोषित करते हुए कहा, कि इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं असफल स्टूडेंट्स को कहा कि असफल हुए स्टूडेंट्स खुद को फेल ना समझें, क्योंकि उन्हें परीक्षा का एक और मौका दिया जाएगा। बता दें कि इस बार 12वीं की प्रियल द्विवेदी, मैथ-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर मध्य प्रदेश की टॉपर बनी हैं। सीएम मोहन प्रियल को बधाई भी देते हुए कहा कि, 'मध्य प्रदेश की बेटियां शिक्षा में नई ऊंचाइयां छू रही हैं, यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है।'

यहां पढ़ें 12वीं की कैटेगरी वाइज टॉपर्स के नाम के साथ ही उनकी सक्सेस स्टोरी, लें टिप्स ताकि अगले साल मेरिट लिस्ट में हो आपका नाम…

स्टूडेंट्स यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट

स्टूडेंट्स- https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐप में Know Your Result ऑप्शन का चयन कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है। राज्य सरकार और बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें। किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।

यहां देखें- 12वीं के स्टूडेंट की कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट

ह्यूमैनिटीज (Huminities)- अंकुर यादव, रंजीत पटेल

मैथ्य साइंस (Maths Science)- प्रियल द्विवेदी

कॉमर्स (Commerce)- रिमझिम करोठिया

एग्रीकल्चर (Agriculture) - जयदीप कछाया, हरि ओम साहू

बायोलॉजी (Biology)- गार्गी अग्रवाल

सक्सेस स्टोरी से पहले पढ़ें, क्या बोले एक्सपर्ट

तनाव से घबराएं नहीं

कम अंक आने पर निराशा या तनाव महसूस होना एक स्वाभाविक बात है, लेकिन ये भावनाएं स्थायी नहीं होतीं। ऐसे समय में बिल्कुल भी न घबराएं।

तुलना के बजाय आत्ममूल्यांकन करें

स्टूडेंट्स को कभी भी अपनी तुलना दूसरों से नहीं करना चाहिए, बल्कि अपनी रुचियों और क्षमताओं को पहचानने पर जोर देना चाहिए।

किसी भी चिंता को लेकर खुलकर बात करें

अगर किसी स्टूडेंट को कोई परेशानी, चिंता, तनाव महसूस हो रहा है तो सबसे पहले परिवार या किसी विश्वसनीय शिक्षक से इस बारे में खुलकर बात करें। यदि जरूरत हो, तो काउंसलर या विशेषज्ञ की मदद लें।

पेरेंट्स इस बात का रखें खास ध्यान

पेरेंट्स को इस बात का खास ध्यान रखना है कि बच्चों पर किसी तरह का दबाव ना बनाएं, बल्कि यह भरोसा दें कि वे परीक्षा से नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और कोशिश पर भरोसा रखें, क्योंकि वही आपको सफलता दिलाते हैं।

सतना जिले से है एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी

सतना जिले की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने एमपीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा (12th)में टॉप किया। वे 2025 एमपी बोर्ड 12वीं में राज्य की टॉपर बनी हैं, उन्होंने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए हैं। सीएम मोहन यादव ने प्रियल को बधाई भी दी है।

mp Board 12th Topper Priyal dwivedi

भविष्य का लक्ष्य

प्रियल द्विवेदी भविष्य में एक अच्छी IAS अफसर बनना चाहती हैं। सिविल सर्विस में जाना ही उनका ही मुख्य लक्ष्य है।

सफलता मंत्र

प्रियल अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि, उन्होंने 12वीं से पहले ही मोबाइल से दूरी बना ली थी। एक घंटे का समय खेलने के लिए निकालती थीं। लेकिन हर दिन 6 घंटे नियम से पढ़ना उन्होंने अपना ध्येय बना रखा था। इसके साथ ही वे NCRT भी पढ़ती रहें।

पीथमपुर के कृष्ण प्रताप सिंह को साइंस स्ट्रीम में मिला 5वां स्थान

एमपी में साइंस स्ट्रीम में पांचवें नंबर पर कृष्ण प्रताप सिंह का नाम आया है। वे पीथमपुर (इंदौर) के रहने वाले हैं। उन्होंने एमपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में 500 में से कुल 479 अंक प्राप्त किए हैं।

सफलता का मंत्र

स्कूल का सपोर्ट रहे और पूरे साल स्टूडेंट मेहनत करे तो आराम से टॉपर बन सकते हैं। अगर स्टूडेंट रेगुलर 7-8 घंटे पढ़ाई कर रहा है, टॉपर बनना कोई बड़ी बात नहीं है। मैं भविष्य में एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहता हूं, इसलिए मैं 12 के साथ-साथ ही NEET की तैयारी भी कर रहा हूं। मेरा NEET का एग्जाम बहुत अच्छा गया है। उन्हें उम्मीद हे कि उन्हें किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।

- कृष्ण प्रताप सिंह, साइंस स्ट्रीम, पीथमपुर इंदौर

ग्वालियर की रिमझिम कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर, मां-पिता और टीचर्स को दिया श्रेय

ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। रिमझिम ने 500 में से 491 अंक पाकर यह रैंक हासिल की है। उन्होंने कुल 98.2 प्रतिशत के साथ सफलता पाई है। रिमझिम बहोड़ापुर के सागरताल रोड स्थित समर्थ बाल मंदिर स्कूल की छात्रा हैं। अपनी कामयाबी का श्रेय उन्होंने माता-पिता और टीचर्स को दिया है।

लखन लाल राय ने मैथ्स स्ट्रीम में पाया 10वां स्थान

एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के लखन लाल राय ने मैथ्स स्ट्रीम में मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर आए हैं। वे राज्य शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पढ़ें हैं। उन्होंने 500 में से 482 अंक प्राप्त किए हैं।

रतलाम की मुस्कान जायसवाल मेेरिट लिस्ट में 7 वें नंबर पर

रतलाम की मुस्कान जायसवाल ने कॉमर्स स्ट्रीम में स्टेट लिस्ट में पाया 7वां स्थान। मुस्कान 500 में से 484 नंबर लाई हैं। शहर के मीरा कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई करने वाली मुस्कान ने 96.8 फीसदी अंक लाकर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है।

किसान के बेटे शुजालपुर के अंशुल परमार को मिले 483 अंक

शाजापुर जिले के शुजालपुर में एसेंट पब्लिक स्कूल के अंशुल परमार ने मैथ्स स्ट्रीम में एमपी की लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया है। पलसावद गांव निवासी अंशुल ने 96.6 फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उन्होंने 500 में से कुल 483 अंक मिले हैं। अंशुल के पिता किसान हैं। किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले अंशुल ने दसवीं तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई की। लेकिन 11वीं कक्षा में इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला लेकर भी बड़ी सफलता पाई है।

कला संकाय में दूसरे और 8वें स्थान पर रहीं सौम्या और हिना बनेंगी अफसर

शहडोल जिला मुख्यालय के ज्ञानोदय स्कूल की 12वीं की स्टूडेंट हिना देवी ने कला संकाय में एमपी में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं इसी स्कूल की सौम्या तिवारी ने मेरिट लिस्ट में 8वां स्थान प्राप्त किया है।

हिना देवी के पिता धम्मू बंजारा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, तो सौम्या तिवारी के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं और उनका मां गृहिणी हैं।

भविष्य का लक्ष्य

दोनों ही टॉपर्स प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। इसके लिए वे पूरी तरह लक्ष्य तय कर आगे बढ़ रहीं हैं।

सक्सेस मंत्र

सौम्या तिवारी का कहना है कि मोबाइल के माध्यम से भी पढ़ाई की। लेकिन सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। वहीं हिना देवी का कहना है सोशल मीडिया से दूरी बनाएं और पढ़ाई पर फोकस करें तो मेरिट लिस्ट में नाम आसानी से लाया जा सकता है।

दमोह की गार्गी बायोलॉजी में बनीं नंबर 1 टॉपर

दमोह की गार्गी ने बायोलॉजी स्ट्रीम में नंबर वन पॉजिशन हासिल की है। एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान संकाय में दमोह की गार्गी अग्रवाल ने अपनी सफलता का जश्न अपने परिजनों के साथ मनाया। उन्होंने अपनी सक्सेस का श्रेय माता-पिता, भाई और टीचर्स को दिया।

सक्सेस मंत्र

गार्गी ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि मेहनत और लगन जरूरी है। उन्होंने मोबाइल से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी। नियमित पढ़ाई की। जो स्टूडेंट इसी तरह तैयारी करे तो सफलता मिलना तय है।

टीकमगढ़ की उन्नति ने बायोलॉजी स्ट्रीम में मेरिट लिस्ट में पाया चौथा स्थान

टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल ने बायोलॉजी संकाय में प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की। उन्नति ने एमपी बोर्ड 12वीं 2025 में 500 में 480 अंक प्राप्त किए हैं। उन्नति ने शहर के शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की है।

इंदौर की फाल्गुनी बनना चाहती है IAS, मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर

इंदौर की फाल्गुनी पवार ने कॉमर्स स्ट्रीम में मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। माता-पिता और परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि बेटी ने उनके साथ ही पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है।

भविष्य का सपना

गरीब परिवार की फाल्गुनी की मां दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम करती है। अब फाल्गुनी का सपना है कि वे IAS अफसर बनेंगी। वहीं उसके माता-पिता भी यही चाहते हैं कि वे अफसर बनकर देश का नाम रोशन करे। फाल्गुनी ने कुल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके माता-पिता उसकी पढ़ाई को लेकर निश्चिंत थे और उन्हें उम्मीद भी थी कि वह टॉप करेगी। फाल्गुनी ने बताया कि स्कूल टीचर्स की मदद से पढ़ाई की। कोई भी कन्फ्यूजन रहा टीचर्स ने दूर किया। बिना ट्यूशन पढ़े फाल्गुनी ने केवल घर में पढ़कर ही मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया।

सक्सेस मंत्र

फाल्गुनी का स्पष्ट मानना है कि कई घंटे की पढ़ाई जरूरी नहीं है। जरूरत ये है कि आप कितना याद रख पाते हैं। इसलिए स्कूल में टीचर्स जो भी पढ़ाएं ध्यान से पढ़ें, कहीं परेशानी आए तो बेझिझक पूछें, रिविजन करते रहें तो आप जरूर टॉपर बनेंगे।



Updated on:
06 May 2025 03:29 pm
Published on:
06 May 2025 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर