भोपाल

Mp Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले इस वेबसाइट पर देखें

ताजा खबर जो सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है। यानी सबकुछ ठीक रहा तो दो दिन बाद जारी किया जा सकता है।

2 min read
Apr 22, 2024

mp board 10th and 12th result 2024: मध्यप्रदेश के 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ। बुधवार 24 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो रहा है। शाम चार बजे इसे वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MADHYA PRADESH BOARD OF SECONDARY EDUCATION, BHOPAL) ने शाम 4 बजे रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है।

परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को बुधवार शाम को खुशखबरी मिलने वाली है। यह रिजल्ट सबसे पहले mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुई थी। दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर कुल 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देशभर में हुई कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का सिलसिला तेज हो गया है। हाल ही में बिहार और उत्तर प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल के परिणामों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मंगलवार को एमपी बोर्ड की 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है।

स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसमें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा के नंबर सामने आ जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही मध्यप्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

ऐसे देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

0-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
0-अब होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
0-नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं।
0-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसका प्रिंट निकाल लें।
0-स्टूडेंट्स को मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से मिलेगी।

यह है आधिकारिक वेबसाइट

संबंधित खबरें

Updated on:
24 Apr 2024 08:47 am
Published on:
22 Apr 2024 04:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर