
cbse 12th Result 2024- सीबीएसई 12वीं के परिणामों का इंतजार खत्म हो गया। सीबीएसई बोर्ड ने समय से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया। पहले 15 मई और फिर 20 मई के बाद रिजल्ट घोषित करने की खबरें आ रही थी। लेकिन 13 मई सोमवार को ही अचानक रिजल्ट घोषित करके सभी को चौंका दिया। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए सोमवार का दिन खुशियां लेकर आया। स्टूडेंट्स और अभिभावक लगातार रिजल्ट की तारीखों लेकर सर्चिंग कर रहे थे। मध्यप्रदेश में करीब तीन लाख बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। पिछली बार 12 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। इस बार आम चुनाव 2024 के मद्देनजर रिजल्ट देरी से आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन रिजल्ट 13 मई को ही जारी हो गया।
इससे पहले 2023 में 12वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी हुआ था। 2022 में 17 मई को जारी हुआ था और 2021 की बात करें तो 3 मई को रिजल्ट घोषित हो गया था।
बोर्ड ने इस बार चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी रिजल्ट जारी करने की तैयारी की थी, क्योंकि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों की भी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाती है।
गौरतलब है कि पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। जबकि इससे पहले 2022 में 17 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। बात 2021 की करें तो 12वीं का रिजल्ट 3 मई को घोषित हुआ था। चुनाव की दृष्टि से इस बार माना जा रहा है कि रिजल्ट 7 मई के बाद कभी भी घोषित हो सकता है।
0-सीबीएससी की वेबसाइट है cbse.gov.in/
0-इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने पर आपको लिंक दिखेगी।
0-सीबीएससी 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें।
0-इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड भरें।
0-जानकारी भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे नंबर
0-इसका स्क्रीन शॉट् लेकर प्रिंट ले सकते हैं।
0-फाइनल मार्कशीट स्कूल में मिलेगी।
बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी मोबाइल से एसएमएस करके भी रिजल्ट पता करने की व्यवस्था की है। छात्र अपने मोबाइल फोन पर एक एसएमएस करने के बाद सभी विषयों के नंबरों को अपने इनबॉक्स में देख सकता है। सीबीएससी बोर्ड जल्द ही एसएमएस के कोड और फोन नंबर जारी करेगा।
सीबीएसई का रिजल्ट जानने के लिए डीजी लॉकर भी अच्छा ऑप्शन है। यदि वेबसाइट स्लो चल रही है, एसएमएस काम नहीं कर पा रहा है तो डिजी लॉकर पर भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से लॉंच किया गया यह एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। छात्र डिजी लॉकर में एक अकाउंट बना सकता है जिसमें सीबीएसई मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डिजिटल फार्मेट से एक्सेस कर सकते हैं।
Updated on:
13 May 2024 12:53 pm
Published on:
16 Apr 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
