भोपाल

एमपी में बजट की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरु होगा विधानसभा सत्र

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश बजट 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है।

less than 1 minute read
Feb 06, 2025

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश में बजट सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 10 मार्च से बजट सत्र की शुरु होगी, जो कि 24 मार्च चलेगी। राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत की जाएगी। बजट सत्र में केवल 9 दिन बैठक होंगी। बाकी के 6 दिन अवकाश रहेगा।

इंवेस्टर समिट के चलते मार्च में होगा बजट सत्र


ग्लोबल इंवेस्टर समिट के चलते 10 मार्च से बजट शुरु होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर समिट का शुभांरभ करने के लिए 24 फरवरी को भोपाल आएंगे। विधानसभा में मोहन सरकार के द्वारा पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद 11 से लेकर 13 मार्च तक सदन में बैठकों और विधेयकों पर चर्चा होगी। 14 मार्च से 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। इसके बाद 17 और 18 मार्च को सदन चलेगा। फिर 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर अवकाश रहेगा। 20 और 21 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी। जिसके बाद 22 और 23 मार्च को फिर अवकाश रहेगा। सदन के कार्यवाही का अंतिम दिन 24 मार्च होगा।

राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी


विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने के एक महीने पहले राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी की गई।

Updated on:
06 Feb 2025 04:11 pm
Published on:
06 Feb 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर