MP By Election BJP Candidate Declared: मध्यप्रदेश की बुदनी (budhni) और विजयपुर विधानसभा सीट (vijaypur vidhansabha seat) पर 13 नवंबर को होना है उपचुनाव..।
MP By Election BJP Candidate Declared: मध्यप्रदेश की बुदनी (budhni) और विजयपुर विधानसभा सीट (vijaypur vidhansabha seat) पर उपचुनाव (by election) के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। विजयपुर सीट से जहां पहले से तय माने जा रहे रामनिवास रावत को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है तो वहीं शिवराज सिंह चौहान की सीट बुदनी से रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि रमाकांत भार्गव की गिनती शिवराज सिंह चौहान के करीबी नेताओं में होती है और वो पूर्व सांसद भी हैं।
बता दें कि बीते दिनों मुख्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही मध्यप्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख भी घोषित की थी। विजयपुर और बुदनी सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।