Nursing Scam : नर्सिंग घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस का मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यकर्ता उन्हें गधा भेंट करने के लिए निकले थे।
Nursing Scam :मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। सदन से लेकर सड़कों तक इसी मुद्दे की गूंज सुनाई दे रही है। राजभवन से लेकर विधानसभा तक कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद शनिवार को एक बार फिर यूथ कांग्रेस भोपाल की सड़कों पर उतर आई। यहां मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन भी देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें गधा भेंट करने के लिए निकले थे। इस दौरान यूथ कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग करती नजर आई।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं की मांग थी कि जिस तरह नर्सिंग घोटाले में नियमों को ताक पर रखकर कॉलेजों को मान्यता दी गई और मंत्री विश्वास सारंग जिस तरह युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है उन्हें प्रदेश के लिए गधे चाहिए। इसलिए हम उन्हें गधे भेंट करना चाहते हैं। वहीं, इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि, युवाओं को आखिर ये सरकार क्या बनाना चाहती है। इसे लेकर ये प्रदर्शन किया गया है।
भोपाल जिला युवा कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी प्रशांत पाराशर की मौजूदगी और कार्यकारी जिलाध्यक्ष (शहर) अंकित दुबे के नेतृत्व में नर्सिंग घोटाले के विरोध में मंत्री विश्वास सारंग को गधे भेंट करने युवा कांग्रेस की एक टुकड़ी निकली। अनोखा प्रदर्शन देख हर कोई हैरान था।
आपको बता दें कि नर्सिंग घोटाले में लगातार तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का नाम सामने आ रहा है। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने सदन में इस मुद्दे को जमकर उठाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो मंत्री सारंग को घोटाले का सरगना तक बता दिया है।