MP girls एमपी की बच्चियों का बड़े पैमाने पर अपहरण कर यहां उन्हें खुलेआम बेचा जा रहा है।
MP girls sold in Rajasthan for sex racket पड़ौसी राज्य राजस्थान मानो मध्यप्रदेश की बच्चियों की मंडी बन गया है। एमपी की बच्चियों का बड़े पैमाने पर अपहरण कर यहां उन्हें खुलेआम बेचा जा रहा है। प्रदेश की बच्चियों को राजस्थान में बेचकर उन्हें सेक्स रैकेट में धकेलने के लिए अपहरण का धंधा चल रहा है। यह राज तब खुला जब अपहरण में लगा एक गिरोह पुलिस की पकड़ में आ गया।
राजधानी भोपाल में दो नाबालिग लड़कियां एकाएक गायब हो गईं। पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि इन बच्चियों का अपहरण कर उन्हें राजस्थान में बेच दिया गया है। पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
महिलाओं से पूछताछ में यह बात सामने आई कि एमपी से बड़ी संख्या में बच्चियों, नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उन्हें राजस्थान में बेचा जा रहा है। इस धंधे में कई गिरोह सक्रिय हैं। भोपाल से जिन दो बच्चियों का अपहरण किया गया था गिरोह ने उन्हें भी राजस्थान ले जाकर बेच दिया। इस गिरोह में एक और महिला शामिल है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
भोपाल के बाग सेवनिया इलाके की इन दोनों बच्चियों को पुलिस सुरक्षित वापस लेकर आने में सफल रही। राजस्थान में इन दोनों बच्चियों को जिस शख्स ने खरीदा था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है तीन महिलाओं के इस गिरोह ने प्रदेश में और भी बच्चियों का अपहरण कर उन्हें राजस्थान में बेचा है।
गिरफ्तार की गई महिलाओं के सेक्स रैकेट में लिप्त होने की बात सामने आई है। पुलिस को आशंका है कि प्रदेश की बच्चियों को देह व्यापार के दलदल में धकेलने के लिए ही उनका अपहरण किया गया था। यही कारण है कि मामले की जांच अब वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।