भोपाल

Transfer Policy: सरकार लाएगी नई ट्रांसफर पॉलिसी, जानिए कैसे होंगे तबादले

Transfer Policy: मध्यप्रदेश के मोहन यादव हटाने जा रही है तबादलों पर से रोक..कैबिनेट में रखी जाएगी नई तबादला नीति..।

less than 1 minute read
Aug 16, 2024

Transfer Policy: मध्यप्रदेश में जल्द ही तबादलों से रोक हट सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नई तबादला नीति तैयार कर ली है और विभागीय मंत्री से अनुमोदन होने के बाद अब इसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद तबादलों पर लगी रोक हट जाएगी और इसी नई नीति के तहत प्रदेशभर में तबादले किए जाएंगे। बता दें कि पिछले डेढ़ साल से मध्यप्रदेश में तबादलों पर रोक लगी हुई है।

ऐसी है नई तबादला नीति !

जो नई तबादला नीति बनाई गई है बताया जा रहा है कि उसमें तबादले के कुछ नियमों बदलाव किया गया है। बताया गया है कि एक जिले से दूसरे जिले के अंदर तबादले के लिए प्रभारी मंत्री की अनुशंसा अनिवार्य होगी। एक निश्चित अवधि में प्रशासनिक और स्वैच्छिक आधार पर तबादले होंगे, लेकिन किसी भी संवर्ग में 20 प्रतिशत से अधिक तबादले नहीं किए जा सकेंगे।

मंत्रियों को सौंपा प्रभार

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते दिनों मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को जिला का प्रभार सौंप दिया गया है और अब इन्हीं प्रभारी मंत्रियों की अनुशंसा पर तबादले किए जाएंगे। यहां ये भी बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते डेढ़ साल से तबादलों पर लगी रोक के कारण कई अधिकारी-कर्मचारी तबादले के इंतजार में हैं। साल 2023 में विधानसभा चुनाव और इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते तबादले से रोक नहीं हटाई गई थी और तब से लेकर अब तक केवल मुख्यमंत्री समन्वय से ही तबादले हो रहे हैं।

Updated on:
16 Aug 2024 09:45 pm
Published on:
16 Aug 2024 09:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर