3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Rail Line: खंडवा से 200 किमी. कम होगी बड़ौदा की दूरी, नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

New Rail Line: खंडवा से खरगोन, बड़वानी-अलीराजपुर तक निकलेगी नई रेल लाइन, सर्वे के लिए इंडियन रेलवे ने दी सवा 6 करोड़ रूपए की मंजूरी..

less than 1 minute read
Google source verification
CG RAIL LINE

New Rail Line: मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार ने खंडवा-अलीराजपुर नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है। अब सवा 6 करोड़ रूपए में इस नई रेल लाइन का सर्वे होगा। इस रेल लाइन के बनने से मध्यप्रदेश के निमाड़ का इलाका सीधे गुजरात से जुड़ सकेगा और खंडवा से बड़ौदा की दूरी लगभग 200 किलोमीटर कम हो जाएगी।

आपको बता दें कि अभी खरगोन, बड़वानी जिले में रेलवे ट्रैक तक नहीं है और इन इलाकों को रेल लाइन से जोड़ने के लिए सांसद सावित्री ठाकुर ने 22 जुलाई को रेल मंत्री को पत्र लिखकर नई रेल लाइन स्वीकृत करने की मांग की थी। सांसद ने अपने पत्र के जरिए रेल मंत्री को बताया था कि अलीराजपुर से कुक्षी, सिंघाना, बड़वानी, खरगोन होते हुए खंडवा तक नई रेल लाइन स्वीकृत होने से पूर्वी तथा पश्चिमी निमाड़ आपस में जुड़ जाएंगे। साथ ही खंडवा से बड़ौदा गुजरात की दूरी भी लगभग 200 किमी कम हो जाएगी।


यह भी पढ़ें- इस शख्स के लिए रातभर जागते रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए पूरा मामला


रेल मंत्रालय की ओर से 2024-25 के रेल बजट का ब्यौरा बुधवार को जारी किया गया है। इसमें रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाइनों के बिछाने के लिए नए सर्वेक्षण की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट के क्रमांक 102 पर अलीराजपुर से बड़वानी, जुलवानिया, खरगोन से खंडवा तक नया ब्राडगेज रेलमार्ग के लिए सर्वे की स्वीकृति दी गई है।


यह भी पढ़ें- एमपी में PM Kisan Samman निधि में 280 करोड़ से ज्यादा का घपला, मचा हड़कंप