भोपाल

MP News: एम्स की स्टडी में खुलासा कम उम्र में ही परेशान कर रहा मोतियाबिंद, जानें कैसे करें आंखों की केयर

MP News: 18 से कम उम्र में भोपाल में हुई मोतियाबिंद की सर्जरी, भोपाल एम्स की स्टडी में खुलासा हर साल तेजी से बढ़ रही है इनकी संख्य

less than 1 minute read
Jun 08, 2024

MP News:मोतियाबिंद (Cataract) अब बुढ़ापे में होने वाली बीमारी नहीं रही। एम्स की स्टडी बताती है, यह कम उम्र में भी हो सकती है। संस्थान के नेत्र विभाग में तीन साल में 2,621 मरीजों की मोतियाबिंद की सर्जरी हुई। इनमें 40 फीसदी की उम्र 60 से कम थी। 36 की उम्र 18 से भी कम थी।

हर साल बढ़ रहा आंकड़ा

बीते साल हमीदिया और एम्स में 18 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की मोतियाबिंद की सर्जरी की गई। हमीदिया में 2023 में हर माह 36 सर्जरी हुईं। 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया।

यह है बड़ी वजह

यह स्टडी करने वालीं एम्स भोपाल के नेत्र विभाग की एचओडी भावना शर्मा ने बताया, डायबिटीज, बीपी और धूम्रपान करने वालों में ऐसी समस्या ज्यादा मिली।

यह स्टडी इंडियन जर्नल ऑफ ऑप्थेल्मोलॉजी में प्रकाशित की गई है। इसमें भावना शर्मा, दीपायन सरकार, रिया शर्मा, प्रीति सिंह, विद्या वर्मा, समेंद्र करखुर, सुनील,वर्मा और दीपक सोनी की अहम भूमिका रही।

आंखों की रोशनी बचाने डॉ. एसएस कुबरे (Eye Expert) ने दिए टिप्स

  1. हेल्दी डाइट जरूरी है। अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां और मछली जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें। विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन फूड्स से आंखों की रोशनी सही रहती है। विटामिन ए और सी युक्त फूड लें। विशेष रूप से वसायुक्त मछली जैसे सैल्मन खाएं। इसमें आवश्यक ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो मैक्युला (macula) को हेल्दी रखता है। मैक्युला आंख का वह हिस्सा जो सेंट्रल विजन के लिए जिम्मेदार होता है।
  2. एक्सरसाइज भी करें।
  3. स्क्रीन टाइम घटाएं
  4. जरूरत पड़ने पर प्रोटैक्टिव आई ग्लास पहनें
  5. शराब और धूम्रपान कम कर दें
Published on:
08 Jun 2024 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर