MP News: राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपने ही दोस्त को धोखे में रखकर जेंडर चेंज करवा दिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर भोपाल के गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
MP News: राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपने ही दोस्त को धोखे में रखकर जेंडर चेंज(Gender Changed) करवा दिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर भोपाल के गांधी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र का 25 वर्षीय युवक अशोका गार्डन में नर्मदापुरम के दोस्त के साथ किराए से रहता था। आरोपी उसे पसंद करने लगा। और कुछ माह पहले आरोपी ने उसका एमपी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में चेकअप कराया। सिरदर्द की दवा बताकर हार्मोन बदलने की दवाएं खिलाईं। एक महीने में उसके शरीर में बदलाव होने लगे। तब इंदौर ले जाकर ऑपरेशन करा लड़के से लड़की बनवाया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अस्पताल की जांच के निर्देश दिए हैं।
पीड़ित ने बताया, अस्पताल में उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया और बिना सहमति जेंडर चेंजGender Changed) कर दिया। जब दो दिन बाद उसे होश आया, तो उसने खुद को लड़की के रूप में पाया। यह देख अस्पताल में डॉक्टरों से मदद मांगी। कोई मदद नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
1. ऑपरेशन धोखे से कराया तो इसमें निजी अस्पताल और डॉक्टर की भूमिका की जांच होगी।
2. आरोपी ने हार्मोन बदलने की दवा डॉक्टर के परामर्श और सहमति से खिलाई या धोखे से।
3. पुलिस इस मामले में समलैंगिक कनेक्शन के संदेह पर भी जांच करेगी।