भोपाल

बेटी ने की लव मैरिज तो विलेन बना परिवार, पति-पत्नी को जबरन किया अगवा और फिर…

MP News: टीआइ संजय सोनी ने बताया कि राजेन्द्र कॉलोनी में रहने वाले सरवन विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली हाजरा नामक मुस्लिम युवती से इस साल फरवरी में शादी की थी। शादी से युवती के परिजन नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते 13 सितंबर को युवती के मायके पक्ष के लोग अलाउद्दीन, गफूर, अजहउद्दीन, रहमान और अन्य लोग भोपाल आए थे।

less than 1 minute read
Sep 22, 2025
MP News Family Angry over daughter love marriage

MP News: लव मैरिज से नाराज परिजनों ने दामाद और बेटी का अपहरण करने का मामला सामने आया है। दोनों की शिकायत पर कोलार पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। टीआइ संजय सोनी ने बताया कि राजेन्द्र कॉलोनी में रहने वाले सरवन विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली हाजरा नामक मुस्लिम युवती से इस साल फरवरी में शादी की थी। शादी से युवती के परिजन नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते 13 सितंबर को युवती के मायके पक्ष के लोग अलाउद्दीन, गफूर, अजहउद्दीन, रहमान और अन्य लोग भोपाल आए थे। उन्होंने पति-पत्नी को जबरन अगवा कर लिया और अपने साथ ललितपुर ले जाने लगे।

ये भी पढ़ें

एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदले जाएंगे कई अधिकारी, कलेक्टरों पर गाज गिरनी तय

परिजनों के चंगुल से छुटकारा

पुलिस ने बताया रास्ते में विदिशा के पास मौका मिलते ही पति किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट निकला और सीधे भोपाल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। वहीं आरोपियों ने महिला को अपने साथ ललितपुर पहुंचा दिया। वहां महिला ने साहस दिखाते हुए किसी तरह परिजनों के चंगुल से छुटकारा पाया और ललितपुर पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने उसे सुरक्षित अपनी निगरानी में भोपाल भेज दिया।

युवक ने कोलार थाने में की शिकायत

भोपाल पहुंचने के बाद युवक ने थाना कोलार में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार की रात पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अलाउद्दीन, गफूर, अजहउद्दीन, रहमान और अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें

दो पक्षों के विवाद में धनुष-बाण से हमला, नाक-कान और गाल के आर-पार हुआ तीर

Updated on:
22 Sept 2025 11:26 am
Published on:
22 Sept 2025 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर