forest land eviction: हजारों लोगों की निजी जमीनें गलती से वन भूमि घोषित हो गईं। अफसर बिना सुनवाई उन्हें अतिक्रमणकारी बताकर जमीन से हटा रहे हैं। यह मामला केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तक भी पहुंचा। (MP News)
MP News: प्रदेश के हजारों हेक्टेयर जंगल पर अवैध कब्जे हैं। यह सिलसिला जारी है, लेकिन यह भी सच है कि वन विभाग की गड़बड़ी के कारण हजारों हेक्टेयर निजी जमीन वन विभाग के वन खंडों में शामिल हैं। विधानसभा से लेकर कई स्तर पर वन विभाग इस बात को कबूल चुका है। उधर, सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में जैसे ही यह बात आई तो गाइडलाइन दी कि जब तक कब्जाधारी के पक्ष को कानूनी रूप से सुन नहीं लिया जाता, तब तक कब्जा नहीं हटा सकते। (forest land eviction)
इन सबके बावजूद मध्यप्रदेश के वन अफसर बिना सुनवाई के कार्रवाई कर रहे हैं। इसके दायरे में असल अतिक्रमण माफिया के अलावा ज्यादातर वे लोग आ रहे हैं, जिनकी निजी जमीन वर्षों पहले वन खंडों में शामिल कर ली थी और अब तक वापस नहीं लौटाई गई।
अतिक्रमण हटाने की नियम विरुद्ध कार्रवाई के पीछे पीसीसीएफ स्तर के एक अधिकारी का जोर बताया जा रहा है। उन्हें सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद फटकार पड़ चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, अफसर ने वाट्सऐप ग्रुप पर अधीनस्थों को अतिक्रमण से जुड़े एक मामले में फरमान दिया कि यदि संबंधित के खिलाफ वनाधिकार पट्टा है तब भी पट्टा निरस्तीकरण का प्रकरण भेजें। हालांकि फटकार के बाद उक्त अधिकारी ने मैसेज डिलीट कर दिया। (forest land eviction)
हाल के दिनों में वन विभाग के अफसर डिंडौरी में भी इस तरह की कार्रवाई कर सुर्खियों में आए। शिकायतें भी हुई। बैतूल जिले की भौंरा रेंज में संबंधितों ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या सुनवाई के अतिक्रमण हटाया गया । बैतूल से भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कार्रवाई पर आपत्ति ली थी। सूत्रों के मुताबिक सीएम से भी शिकायत की। (forest land eviction)
सीहोर के बुधनी रेंज में वन विभाग के अफसरों ने कुछ किसानों की जमीन को वन भूमि मानकर उन्हें बेदखल करने के प्रयास किए। यह मामला केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा। जिस पर वह नाराज हो गए। सूत्रों की मुताबिक, उन्होंने यह विषय सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में लाया। जिसके बाद वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल को निर्देश दिए गए कि पूरे मामले की ठीक से जांच की जाए, अभी जांच चल रही है। मामला बीते सप्ताह का है। (forest land eviction)