भोपाल

मध्यप्रदेश में जमी बर्फ, इन 19 जिलों में छुट्टी घोषित; शीतलहर का कहर जारी

MP News: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

2 min read
Jan 05, 2026

MP News: मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। राजधानी भोपाल में सोमवार की सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इधर, पचमढ़ी में ओस की बूंदे जम गई। सबसे ज्यादा ठंड छतरपुर के नौगांव में दर्ज की गई। शीतलहर को देखते हुए प्रदेश के 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई।

इन 19 जिलों में छुट्टी घोषित

  • इंदौर में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक 5,6 और 7 जनवरी तक की छुट्टी
  • उज्जैन में 5वीं तक की केवल सोमवार के लिए छुट्टी घोषित
  • मंदसौर में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक 5 और 6 जनवरी की छुट्टी
  • शाजापुर में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी
  • ग्वालियर में नर्सरी से 8वीं तक 5-6 जनवरी तक की छुट्टी
  • विदिशा में नर्सरी से 5वीं तक दो दिन का अवकाश
  • रायसेन में नर्सरी से 5वीं तक के लिए 7 जनवरी तक अवकाश
  • अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी
  • भिंड में नर्सरी से आठवीं तक 5-6 जनवरी की छुट्टी
  • आगर मालवा में कक्षा 1 से लेकर आठवीं की दो दिन की छुट्टी, आंगनबाड़ी भी बंद
  • जबलपुर में नर्सरी से आठवीं तक दो दिन का अवकाश, आंगनबाड़ी भी बंद
  • हरदा में नर्सरी से आठवीं तक सोमवार को अवकाश
  • नीमच में नर्सरी से लेकर आठवीं तक 5–6 जनवरी की छुट्टी
  • टीकमगढ़ में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन का अवकाश
  • रतलाम में नर्सरी से आठवीं तक 5-6 जनवरी का अवकाश
  • राजगढ़ में कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
  • दमोह में नर्सरी से आठवीं तक और आंगनबाड़ी में सोमवार का अवकाश
  • मंडला में नर्सरी से आठवीं तक और आंगनबाड़ी केंद्र की 5-6 जनवरी की छुट्टी
  • डिंडौरी में नर्सरी से पांचवी तक 5-6 जनवरी का अवकाश

तीन जिलों में स्कूलों का समय बदला

  • भोपाल में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल सुबह 9.30 बजे के बाद खुलेंगे
  • धार में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा 9.30 बजे के बाद लगेंगी
  • सागर में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9.30 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएंगी
Published on:
05 Jan 2026 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर