भोपाल

‘किसी मियां में दम हो तो करके दिखाए लव जिहाद’, सांसद बोले- मेरा जन्म दाढ़ी टोपी…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सांसद आलोक शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025
BJP leader Alok Sharma talked about banning the entry of Muslims in Garba

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट करके लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है। पुराने भोपाल से हिंदुओं की आबादी कम होती जा रही है।

क्या बोले आलोक शर्मा


सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए। मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है। लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा। ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट करके लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है।

आगे सांसद ने कहा कि हिंदुओं एक हो जाओ। पुराने पुराने भोपाल में हिंदू आबादी घटती जा रही है. सनातनी महिलाओं का गरबा अलग से हो, जिससे लव जिहाद करने वालों की इंट्री न हो। अभी भी वक्त है सम्भल जाओ। केवल आलोचना करने से कुछ नहीं होगा, अब एकजुट होकर काम करना होगा।

शर्मा ने कहा कि 5 जून भोपाल के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री इकबाल मैदान से हिंदुओं के पलायन को रोकने की आवाज उठाएंगे।

कोहेफिजा में हम अब 20 प्रतिशत बचे


सांसद ने कहा कि हिंदुओं पर मांस के टुकड़े फेंकते हैं। कोहेफिजा में हम 80 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 20 प्रतिशत बचे हैं। चौकबाजार में 45 हजार थे लेकिन अब सिर्फ 3200 बचे हैं।

Published on:
30 Apr 2025 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर